Bhediya फेम एक्टर वरुण धवन को गंभीर बीमारी, जानिए क्या होता है Vestibular Hypofunction
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1426549

Bhediya फेम एक्टर वरुण धवन को गंभीर बीमारी, जानिए क्या होता है Vestibular Hypofunction

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसके लिए वो कई जगह पीआर कार्यक्रमों में जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया था, जिसे पसंद किया जा रहा है.

Bhediya फेम एक्टर वरुण धवन को गंभीर बीमारी, जानिए क्या होता है Vestibular Hypofunction

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसके लिए वो कई जगह पीआर कार्यक्रमों में जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया था, जिसे पसंद किया जा रहा है. इन सब चर्चाओं के बीच आज एक्टर अपनी बीमारी को लेकर किए खुलासे के कारण चर्चा में आ गए हैं. एक मीडिया हाउस के इवेंट में वरुण धवन ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की बीमारी है, जिसके चलते वो काफी परेशान हैं. वरुण कोविड के बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं. इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि कोविड के बाद काम को लेकर वो ज्यादा प्रेशर फील कर रहे थे. 

क्या है वेस्टिबुलर हाइपोफंशन?
एक्टर वरुण धवन ने जिस बीमारी वेस्टिबुलर हाइपोफंशन का जिक्र किया वो एक कान से जुड़ी एक बीमारी है. ये कान के अंदरूनी हिस्से में होती है.मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक ह्यूमन बॉडी में वेस्टिबुलर सिस्टम होता है, जो कान, आंख और मसल्स को बैलेंस रखता है. अगर किसी को ये डिसऑर्डर होता है तो मरीज के ब्रेन तक मैसेज पहुंचने में परेशानी हो जाती है. बताया जा रहा है कि इसके चलते बॉडी का बैलेंस डिस्टर्ब हो जाता है, जो कई बार बड़ी परेशानी भी बन जाता है.

मानसिक रूप से हो रही काफी परेशानी
वरुण धवन ने बताया कि कोविड के बाद काम शुरू हुआ तो उन्होंने पिछली फिल्म में काफी मेहनत कर ली. इसकी वजह से उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की बीमारी हो गई. इससे वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए हैं. एक्टर ने बताया कि जैसे ही कोविड की स्थिति में सुधार हुआ तो लोग चूहे बिल्ली की तरह भागने लगे. मुझे तो लगता है लोग अब पहले से ज्यादा मेहनत करने लगे हैं. मैं अपनी बात करूं तो मैंने अपनी फिल्म जुग-जुग जियो के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर ली. मुझे नहीं पता कि क्यों मैंने फिल्म के लिए इतना प्रेशर ले लिया.

'अब मैं रुक गया हूं'
वरुण कहा अब मैं रुक गया हूं. मुझे नहीं पता कि मुझे क्या हो गया है. मुझे वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन की बीमारी हैं,  लेकिन इसके बावजूद मैं ज्यादा मेहनत कर रहा था.  वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में वरुण के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है, जिसे भेड़िया काट लेता है, जिसके बाद लड़का भी भेड़िए जैसा बन जाता है. 

Trending news