CG Election: क्या छत्तीसगढ़ में चलेगा पंजाब वाला पंच? आज केजरीवाल खोलेंगे बड़ा राज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1874051

CG Election: क्या छत्तीसगढ़ में चलेगा पंजाब वाला पंच? आज केजरीवाल खोलेंगे बड़ा राज

CG VidhanSabha Chunav: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) भी मैदान में ताल ठोक रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और  AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को प्रदेश की जनता के लिए 10वीं गारंटी कार्ड जारी करेंगे. 

CG Election: क्या छत्तीसगढ़ में चलेगा पंजाब वाला पंच? आज केजरीवाल खोलेंगे बड़ा राज

CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) भी मैदान में ताल ठोक रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और  AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को प्रदेश की जनता के लिए 10वीं गारंटी कार्ड जारी करेंगे. केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवन्त मान आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. जगदलपुर के लालबाग मैदान में दोपहर 01:30 बजे सभा को सम्बोधित करेंगे. 

खास बात यह है कि इस दौरान केजरीवाल प्रदेश की जनता के लिए 10वीं गारंटी कार्ड भी जारी करेंगे. ये गारंटी किसानों और आदिवासी समाज को लेकर होगा. अरविंद केजरीवाल और भगवन्त मान के बस्तर दौरे पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का बयान भी सामने आया है. हुपेंडी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का बस्तर दौरा ऐतिहासिक साबित होगा. बस्तर ने कांग्रेस-बीजेपी दोनों दलों को मौका दिया, लेकिन दोनों दल अपने घोषणा पत्र को पूरा नहीं कर सके. 

AAP की 10 गारंटी
इससे पहले 19 अगस्त को अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को 10 गारंटी दी थी. केजरीवाल और भगवंत मान रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. उन्होंने 9 घोषणाओं को जारी कर किया. केजरीवाल ने कहा कि आदिवासी और किसान के लिए 10वीं गारंटी होगी, जिसकी घोषणा में छत्तीसगढ़ में अगली सभा में करूंगा. केजरीवाल ने सूबे में बिजली फ्री करने की बात कही थी. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया. केजरीवाल के चुनावी वादे में युवाओं को नौकरी और बेरोजगारों के लिए भत्ता देने का भी जिक्र था. 

क्या छत्तीसगढ़ में चलेगा दिल्ली-पंजाब वाला कार्ड
केजरीवाल और भगवंत मान ने अपने भाषण में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि हम वादा नहीं गारंटी देते हैं. उन्होंने दिल्ली और पंजाब के विकास कामों का उदाहरण भी दिया. मान ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कह रहा हूं हम जो कहते है वो करते हैं. हम जुमले नहीं बनाते, ये हमारा काम नहीं है. इस घोषणा के साथ आप छत्तीसगढ़ में भी पंजाब वाला इतिहास दोहराने की कोशिश में है. आप ने पंजाब में कांग्रेस सरकार गिराकर सत्ता पाई है.

रिपोर्ट: सत्य प्रकाश

Trending news