रतलाम में अवैध मदरसे को लेकर बाल अधिकार आयोग चिंतित! मुख्य सचिव को भेजा पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2375134

रतलाम में अवैध मदरसे को लेकर बाल अधिकार आयोग चिंतित! मुख्य सचिव को भेजा पत्र

Bhopal News: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर रतलाम जिले में चल रहे एक अवैध मदरसे की दयनीय स्थिति की जांच करने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि जिले में अवैध मदरसे में बच्चों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया जाता है.

 

रतलाम में अवैध मदरसे को लेकर बाल अधिकार आयोग चिंतित! मुख्य सचिव को भेजा पत्र

Madhya Pradesh News In Hindi: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर रतलाम जिले में अवैध मदरसे की दयनीय स्थिति की जांच की मांग की है. पत्र में कई आरोप लगाए गए हैं. जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि मदरसे में छोटी बच्चियों को दयनीय स्थिति में रखा जाता है और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. मदरसे में अपर्याप्त सुविधाएं हैं और लड़कियों के कमरों में कैमरे लगाए गए हैं. आयोग ने तत्काल कार्रवाई की अपील की है और मामले में संबंधित कानूनों के तहत तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें: कोचिंग में बर्थडे का जश्न, फिर मौत का फैसला क्यों? जन्मदिन मनाकर ब्रिज से कूदी छात्रा

 

बाल अधिकार आयोग का MP के मुख्य सचिव को पत्र
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रतलाम जिले में संचालित एक मदरसे की दयनीय स्थिति की जांच के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में छात्रों की शिक्षा, सुरक्षा और निजता को खतरे का संज्ञान लेने का उल्लेख किया गया है. पत्र में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक अवैध मदरसा दयनीय स्थिति में है. जहां कथित तौर पर छोटी लड़कियों को दयनीय स्थिति में रखा जा रहा है. मदरसे का नाम दारुल उलूम आयशा सिद्दीका लिलबनात है. मदरसे पर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और उन्हें अपर्याप्त सुविधाएं देने का भी आरोप लगाया गया है. यह भी आरोप है कि मदरसे के जिन कमरों में लड़कियां रह रही थीं, उनमें कैमरे लगे हुए थे. कथित तौर पर बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा है. उक्त मदरसे में पाई गई गंभीर विसंगतियों को देखते हुए आयोग आपसे अनुरोध करता है कि संबंधित कानूनों के तहत मामले में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही इस पत्र के जारी होने के पांच दिनों के भीतर सहायक दस्तावेजों/विवरण के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट आयोग के साथ साझा की जाए.

fallback

यह भी पढ़ें: MP News: दतिया में कांग्रेस का 'हल्ला बोल' कार्यक्रम हुआ हिंसक; पूर्व जिला अध्यक्ष पर चली गोलियां

 

रतलाम में गरमाता जा रहा है मदरसा मुद्दा 
बता दें कि रतलाम में अवैध मदरसे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और हिंदू जागरण मंच ने अवैध मदरसे को बंद करने की मांग उठाई है. रतलाम कलेक्ट्रेट में हिंदू जागरण मंच ने अन्य हिंदू संगठन के नेताओं के साथ मिलकर अवैध मदरसे के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू जागरण मंच ने मदरसे के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले जिला प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की है.

रिपोर्ट- राहुल राठौर

Trending news