भाजपा नेता ने कहा कि क्या केवल पटाखों से प्रदूषण होता है? क्या केवल होली पर पानी की बर्बादी होती है? क्या केवल नाग पंचमी पर सांप मर जाते हैं?
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपालः दिवाली का त्यौहार रोशनी और आतिशबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन वायु प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में आतिशबाजी को लेकर सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं. अब इसे लेकर मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तरह तो एक दिन हिंदुओं का घर से निकलना बंद हो जाएगा.
क्या बोले भाजपा प्रवक्ता
भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदू यदि प्रतिबंधों को इसी तरह झेलता गया तो एक दिन घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. इस तरह हिंदू त्यौहारों पर सन्नाटा पसरना तय है. लोकेंद्र पाराशर ने लिखा कि क्या केवल पटाखों से प्रदूषण होता है? क्या केवल होली पर पानी की बर्बादी होती है? क्या केवल नाग पंचमी पर सांप मर जाते हैं? क्या केवल मटकी फोड़ में ही दुर्घटना होती है? लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि यह हिंदुओं के खिलाफ साजिश है.
बता दें कि मध्यप्रदेश के तीन जिलों में भी पटाखों पर बैन लगा दिया गया है. इन जिलों में ग्वालियर, सिंगरौली और कटनी शामिल हैं. ग्वालियर और कटनी में दो घंटे रात में 8 बजे से 10 बजे तक पटाखे फोड़ने की छूट होगी लेकिन सिंगरौली में पटाखों पर पूरी तरह बैन रहेगा. खराब वायु गुणवत्ता के चलते जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
कई राज्यों में दिवाली पर पटाखों पर लगा बैन
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2023 तक राष्ट्रय राजधानी में सभी प्रकार के पटाखों पर बैन लगा दिया है. इस दौरान पटाखों का भंडारण और बिक्री पर भी पाबंदी रहेगी. नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों को जेल औऱ जुर्माने की सजा का प्रावधान किया गया है.
इसी तरह पंजाब में 24 अक्टूबर को केवल दो घंटे के लिए ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई है. राज्य में पटाखों के निर्माण, स्टॉक और बिक्री पर भी बैन है. केवल लाइसेंस प्राप्त व्यापारी ही ग्रीन पटाखों की बिक्री कर सकेंगे.
हरियाणा में भी ग्रीन पटाखों को छोड़कर अन्य तरह के पटाखों पर बैन है. तमिलनाडु सरकार ने भी दिवाली पर सिर्फ एक घंटे पटाखे फोड़ने की छूट दी है. हालांकि यह छूट दिन में दो बार एक बार सुबह और एक बार शाम में मिलेगी.