Harda Vidhan Sabha Chunav Result 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) में मतगणना पूरी हो गई है. यहां हम आपको हरदा विधानसभा चुनाव (harda chunav result) का रिजल्ट बता रहे है.
Trending Photos
Harda vidhan Sabha seat: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Harda vidhan sabha chunav Result) में मतगणना पूरी हो गई है. इमसें हरदा विधानसभा सीट (Harda Vidhan Sabha Chunav) से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. आरके दोगने ने उलटफेर करते हुए एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल को हरा दिया है.
बता दें कि हरदा विधानसभा सीट को बीजेपी की गढ़ माना जाता है. इस सीट पर शिवराज सरकार में मंत्री कमल पटेल 2 दशक से जीतते हुए आ रहे थे. हालांकि यहां मतदाता ने इस बार बाजी पलट दी है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भी इस तरह बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. जब डॉ. रामकिशोर दोगने ने बीजेपी नेता कमल पटेल को हरा दिया था. हालांकि कमल पटले ने 2018 में उस हार का बदला लिया था. लेकिन अब 2023 के रण में फिर कमल पटेल को हार का सामना करना पड़ गया है.
जानिए कैसा रहा परिणाम
बीजेपी प्रत्याशी- कमल पटेल (93683) वोट
कांग्रेस प्रत्याशी - राम किशोर दोगने (94553 ) वोट
बीजपी की 870 वोटों से जीत
MP Election: CM शिवराज Vs एक्टर!इस बार मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के 'हनुमान जी'
कमल पटेल की हार
आपको बता दें कि तीसरी बार कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. दोगने का चुनावी मुकाबला कमल पटेल से होगा. 2013, 2018 और अब 2023 में दोनों प्रत्याशी आमने-सामने हुए हैं. लेकिन इस बार बड़ा उलटफेर हुआ है. कमल पटेल को हार का सामना करना पड़ा है.
कैसा रहा था दोनों के बीच मुकाबला
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कृषि मंत्री कमल पटेल से डॉ. दोगने को 6600 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने ने 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल 4651 वोटों से हराया था.
हरदा विधानसभा सीट कुल मतदाता
कुल मतदाता - 2 लाख 28 हजार 895
पुरुष मतदाता - 1 लाख 18 हजार 960
महिला मतदाता - 1 लाख 9 हजार 933