Vedika Murder Case Update: जबलपुर के वेदिका हत्याकांड के आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उनके घर पर बुलडोजर चलवाने के लिए उनके घर बुलडोजर ले आए.
Trending Photos
अजय दुबे/जबलपुर: मध्यप्रदेश (MP News) के जबलपुर (Jabalpur News) में कथित तौर पर बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा की गोली लगने से इलाज के दौरान हुई लड़की की मौत पर राज्य की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वेदिका हत्या मामले में आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर लेकर आए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर के साथ पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवा कांग्रेस ने इसको सांकेतिक प्रदर्शन कहा.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आज प्रशासन को बुलडोजर देने पहुंचे हैं और कहा कि अगर प्रशासन के पास बुलडोजर नहीं है तो इसी बुलडोजर से काम चलाया जाए. बता दें कि वेदिका हत्याकांड में इतने दिन बाद भी पुलिस द्वारा हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिलने पर यूथ कांग्रेस ने आक्रोश जताया है.
वेदिका के हत्या के आरोपी का घर तोड़ने पहुंचे कांग्रेसी
बता दें कि आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद है. आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर नहीं चलाने से कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य सरकार से नाराज हैं. युवा कांग्रेस ने सांकेतिक प्रदर्शन कर कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने का दावा करती है. आज प्रशासन को देने के लिए बुलडोजर आये हैं. साथ ही युवा कांग्रेस ने इतने दिन बाद भी पुलिस को हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिलने पर आक्रोश जताया.
जानें पूरा मामला?
बता दें कि आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा ने 16 जून को अपने ऑफिस में वेदिका को गोली मार दी थी. जिसके बाद वेदिका की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.गोली चलाने के बाद फरार आरोपी को 3 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पहले पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. हालांकि, इलाज के दौरान घायल छात्रा की मृत्यु के बाद, आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.