स्वतंत्रता दिवस पर कटनी में दुखद घटना, परेड के बाद SAF जवान की हार्ट अटैक से मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2385936

स्वतंत्रता दिवस पर कटनी में दुखद घटना, परेड के बाद SAF जवान की हार्ट अटैक से मौत

MP News in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर कटनी जिले में 55 वर्षीय एसएएफ जवान मनोज कुमार यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परेड के बाद सीने में दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Katni News in Hindi

Katni News in Hindi: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर कटनी जिले में एक दुखद घटना घटित हुई. 55 वर्षीय एसएएफ जवान मनोज कुमार यादव, जो परेड में शामिल थे, अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद बेहोश हो गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें सीपीआर दिया और तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी, जो हार्ट अटैक के कारण हुई.  बता दें कि तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बावजूद उन्हें दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभागीय प्रावधानों के अनुसार जवान की पत्नी को राहत राशि और अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में बवाल, युवक ने फहराया फिलिस्तीनी झंडा, गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस पर खिलाई चिकन बिरयानी, थाने पहुंच गया मामला, छत्तीसगढ़ में गरमाया माहौल

परेड में खड़े जवान को सीने में हुआ दर्द
आपको बता दें कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह पहुंचे, उन्होंने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस दौरान परेड में मौजूद 18वीं बटालियन में पदस्थ एसएएफ जवान मनोज कुमार यादव को अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उसे पुलिस लाइन के बैरक में ले जाया गया और फिर जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जवान मनोज कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया.

'अनुकंपा नियुक्ति सहित सहायता प्रदान करेगा'
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि एसएएफ जवान को परेड के बाद कुछ दिक्कतें हुईं और जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्य से, डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई. बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग जवान के परिवार को स्थापित प्रावधानों के अनुसार राहत राशि और अनुकंपा नियुक्ति सहित सहायता प्रदान करेगा.

रिपोर्ट: नितिन चावरे (कटनी)

Trending news