mp news-खंडवा के रहने वाले युवक से पौलेंड की रहने वाली युवती से शादी की. यह शादी सनातन संस्कृति के अनुसार हुई. पढ़ाई के दौरान युवक-युवती को एक दूसरे से प्यार हुआ था. इस शादी में दोनों परिवारों के लोग मौजूद रहे.
Trending Photos
madhya pradesh news-खंडवा में पोलैंड की युवती ने खंडवा के युवक से प्रेम विवाह किया और हिंदुस्तान आकर सनातन संस्कृति के रंग में अपने राजकुमार की दुल्हनिया बन गई. पहले इन दोनों ने स्कॉटलैंड के चर्च में विवाह रचाया और पिछले हफ्ते खंडवा आकर भारतीय रीति रिवाज के अनुसार शादी रचाई. इस दौरान लड़की के परिजन पोलैंड से खंडवा आए.
यह शादी समारोह एकदम निजी रखा गया था जिसमें दोनों ही परिवार के खास लोग आमंत्रित किए गए थे.
पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती
अक्सर कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है. फिर न तो कुंडली और 36 गुणों का मिलान होता है. कुछ ऐसी ही फिल्मी कहानी खंडवा के रहने वाले युवकी सारंग शुक्ला और सात समंदर पार पौलेंड की रहने वाली पॉलिना की है. सारंग शुक्ला इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए सात समंदर पार स्कॉटलैंड गया था. जहां स्कॉटलैंड में पढ़ाई के दौरान कोविड का दौर आ गया। कोविड में सब कुछ थम कर रह गया. पोलैंड की युवती पॉलिना भी उसी के साथ पढ़ाई कर रही थी. दोनों की पढ़ाई के दौरान दोस्ती हुई.
दोनों के बीच बढ़ी नजदीकियां
साथ में पढ़ाई करते हुए दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ना शुरू हुईं. बाद में यह नजदीजिकां प्यार में बदल गईं. सारंग ने पॉलिना और उसके परिवार वालों के बारे में पूरी जानकारी अपने खंडवा में रहने वाले परिवार को दी. दोनों परिवारों की बीच आपसी मेलजोल ने एक दूसरे को और करीब ला दिया.
कुकिंग ने बनाया दीवाना
पॉलिना को सारंग से प्यार उसके खाना बनाने के शौक के कारण हुआ. सांरग पढ़ाई के साथ-साथ बनाने का भी शौकीन था. वह अपने कॉलेज जान ने दौरान साथ टिफिन लेकर जाता था. साथ ही अपने घर पर किसी आयोजन में जब दोस्तों को अपने हाथ से बना खाना खिलाता था. सांरग के हाथ का बना खाना पॉलिना को ऐसा भाया कि वह जिंदगी घर उसकी हमराह बनने को तैयार हो गई.
पहले स्कॉटलैंड में की शादी
सांरग और पॉलिना ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने से पहले स्कॉटलैंड में ही चर्च में 24 नवंबर 2024 को शादी की. बाद में दोनों ही परिवारों ने खंडवा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. इस विवाह में दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए दुल्हन के माता-पिता भाई और उसके दोस्त यार भी खंडवा पहुंचे. साथ ही पॉलिना के परिवार के लोग शादी में मौजूद रहे.