Ladli Vahana Yojana: सीएम डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर से 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना के करीब 1,553 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. सीएम मोहन यादव ने इस दौरान कालापीपल में रोड शो किया.
Trending Photos
Ladli Vahana Yojana Kist: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर के कालापीपल में रोड शो किया. यहां सीएम ने कार्यक्रम के दौरान ही लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं के खाते में करीब 1,553 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठेलाल कहा. सीएम ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं लाड़ली बहना योजना के लिए पैसा डलने बंद हो गए. ये केजरीवाल नहीं झूठेलाल हैं. मुख्यमंत्री ने 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 335 करोड़ रुपए और 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की. उन्होंने मंच से ही शाजापुर जिले के 11 गांवों को नाम बदले की भी घोषणा की है. साथ ही अगले 5 साल में सरकारी 2 लाख 70 हजार पदों पर भर्ती की भी बात कही है.
सीएम ने कहा- केजरीवाल आंख खोलकर देख लें
लाड़ली बहना योजना की राशि जारी करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केजरीवाल, झूठेलाल देख लें जरा आंख खोल के. यहां हर महीने रक्षाबंधन मन रहा है. आंखें हों, तो देख लो. कह रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना के लिए पैसा डलने बंद हो गए. तुम्हारी तो बहन-बेटी है नहीं. जाने क्या-क्या बोल कर दो-दो बार सरकार बना ली. सरकार भी झूठ की नींव पर बनाई.
केजरीवाल ने शीशमहल बनवा लिया- सीएम
सीएम ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा- ''वे कहते हैं कि मैं कांग्रेस के साथ कभी नहीं जाऊंगा. कांग्रेस के साथ आने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने चले गए. मैं घर नहीं बनवाऊंगा. अपने लिए शीशमहल बनवा लिया. मैं सुरक्षा नहीं लूंगा. पीछे 10-10 गाड़ियां रखीं. इन्होंने सब उल्टा किया है. ये झूठेलाल हैं. सीएम ने आगे कहा- सब बोलो, लेकिन लाड़ली बहना योजना के लिए अगर बोला, तो हमने रिपोर्ट करवाई है कि ये झूठे लाल हैं, इनको बंद करो भाई. कांग्रेस के लोग भी रोज बोलते थे कि योजना को इस बार बंद कर देंगे, एक महीने में बंद कर देंगे.
2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती
अगले 5 साल में 2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती सीएम यादव ने कहा कि अगले पांच साल में सरकारी 2 लाख 70 हजार पदों पर भर्ती होगी. अगले साल एक लाख पदों के लिए विज्ञापन निकालेंगे. कागज की डिग्री से काम नहीं चलेगा. जब तक काम नहीं मिलेगा, तब तक आराम नहीं मिलेगा. सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर भी रोजगार मिलेगा. सीएम ने कहा- शहडोल में भी 16 जनवरी को इन्वेस्टर्स मीट होगी. अब गांव में खेत में पानी देने के लिए दिन में बिजली मिलेगी. रात के बजाय दिन में 8 से 10 घंटे बिजली मिलेगी. पोलायकलां में उपमंडी को मुख्य मंडी होगी. कालापीपल तहसील को राजस्व अनुभाग का दर्जा घोषित किया गया.