MP News Live Updates: PM मोदी ने 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, CM शिवराज बोले- प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1665240

MP News Live Updates: PM मोदी ने 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, CM शिवराज बोले- प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं

Live MP News Today 24 April 2023: आज यानी 24 अप्रैल 2023 दिन सोमवार पीएम मोदी (PM Modi) रीवा दौरे पर हैं. देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live Updates: PM मोदी ने 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, CM शिवराज बोले-  प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं
LIVE Blog

Live MP News Today 24 April 2023: आज पीएम मोदी (PM Modi) का रीवा दौरा रहेगा. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

24 April 2023
20:59 PM

उमरिया जिले में पिछले कई दिनों से बदले मौसम के बीच आज से बारिश का दौर भी शुरू हो गया, जिला मुख्यालय में बीतीरात तो मानपुर इलाके में आज दोपहर बाद अचानक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे मौसम में ठंडक घोल दी है.

20:40 PM

कवर्धा में तेज रफ्तार मोटर साइकिल आपस में भिड़ी, टक्कर इतना जबरदस्त का मौके पर युवक की मौत हो गई. दो घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां इलाज जारी है.

 

19:47 PM

बिलासपुर में लाखों का गांजा परिवहन करते पिकअप जप्त. पिकअप में भरा 244 किलो 800 ग्राम गांजा था.

 

18:50 PM

गरियाबंद के ग्राम भिलाई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग घायल हो गए. एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं बच्चे की मां को आब्जर्वेशन में रखा गया है. हालत बिगड़ने पर किया जा सकता है. 

18:49 PM

मशहूर लेखक और पत्रकार तारिक फतेह का निधन हो गया है. उन्होंने 73 साल की उम्र में आज अंतिम सांस ली. उनकी बेटी नताशा ने उनके निधन की जानकारी दी है.

17:42 PM

हरदा में एक बार फिर नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा. पानी में डूबने से दो युवकों की मौत.

16:55 PM

मध्यप्रदेश में बसाए जाएंगे विदेशी जिराफ और जेब्रा.यूरोप और मध्य पूर्व देशों के जिराफ और जेब्रा भोपाल लाये जाएंगे.

16:09 PM

कोंडागांव: जिले में हो रही है गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश. दोपहर रोजाना हो रहा है. मौसम में बदलाव शाम होते ही होती है मूसलाधार बारिश.

 

15:38 PM

बिलासपुर: महिला के सिर में पत्थर से वार कर हत्या, घर के आंगन में मिली रक्तरंजित हालत में लाश.

13:19 PM

पीएम स्वामित्व योजना से स्थिति बदली- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि हमारे यहां गांव के घरों के प्रॉपर्टी के कागजों को लेकर बहुत उलझनें रही है. इसके चलते कई विवाद होते हैं, अवैध कब्जों की आशंका होती है. पीएम स्वामित्व योजना से अब ये सारी स्थितियां बदल रही है.

 

13:15 PM

लोगों के पास नहीं थी बैंक सुविधा- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों के पास पहले बैंक का खाता नहीं था, बैंक सुविधा नहीं थी. सरकारी पैसा बीच में ही लुट लिया जाता था. हमारी सरकार ने 40 करोड़ से ज्यादा जन धन बैंक खाते खोले. देश के गांव को जब बैंक की ताकत मिली तो लोगों को मदद हो रही है. हमारी सरकार ने गांव के लिए तिजोरी खोल दी.

 

13:10 PM

कांग्रेस का पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार के काम की तारीफ करते हुए छिंदवाड़ा के विकास की बात करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा है. पीएम  मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दल की सरकार ने देश में सबसे ज्यादा शासन किया, उसने ही गांव का भरोसा तोड़ दिया.

13:08 PM

हमारा लक्ष्य एक है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके साथ 30 लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधि भी हमारे साथ वर्चुअली जुड़े हुए हैं. ये निश्चित रूप से भारत के लोकतंत्र की बहुत ही सशक्त तस्वीर है. हम सभी जनता के प्रतिनिधि लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं. काम के दायरे भले ही अलग हों, लेकिन लक्ष्य एक ही है जनसेवा से राष्ट्र सेवा. गांव, गरीब का जीवन आसान करने के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को पंचायतें पूरी निष्ठा से जमीन पर उतार रही हैं.

13:06 PM

काम आसान होने वाला है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पीएम स्वामित्व योजना के तहत भी देश के 35 लाख ग्रामीण परिवार को प्रॉपर्टी कार्ड दिए गए. ई-ग्राम स्वराज और ई-जेम पोर्टल को मिलाकर नई व्यवस्था लॉन्च की गई है. जिससे आपका काम आसान होने वाला है.

13:03 PM

महात्मा गांधी के विचार के अनसुना किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि पूज्य बापू कहते थे कि भारत की आत्म गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को अनसुना किया. 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की गई.

 

13:00 PM

30 हजार से ज्यादा पंचायत भवन बने- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले के 10 साल में केंद्र सरकार ने 6 हजार के आसपास पंचायत भवन बनवाए थे. लेकिन हमारी सरकार ने 8 साल के अंदर में ही 30 हजार से ज्यादा नए भवन बना दिए है.

 

12:52 PM

पहले की सरकार ने पंचायत से भेदभाव किया- मोदी
पीएम मोदी ने पंचायती दिवस पर संबोधन करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने पंचायतों से भेदभाव किया, अब उनसे उलटा हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं. 2014 से पहले पंचायत का अनुदान 70 हजार करोड़ से कम था. लेकिन अब हमारी सरकार में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.

12:50 PM

पीएम मोदी का संबोधन लाइव

12:48 PM

पंचायती राज सम्मेलन: मंच पर 11 मिनट तक खड़े होकर पीएम मोदी ने देखी बच्चियों का प्रस्तुती

12:45 PM

पीएम मोदी ने गृहप्रवेश करवाया
इसके साथ ही पीएम मोदी ने आवास योजना के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया.

12:38 PM

PM ने इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया

पीएम मोदी ने वर्चुअली रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

12:35 PM

सीएम शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पांच संकल्प लें..

1. बिजली बचाएं
2. पानी बचाएं
3. पेड़ लगाएं
4. प्राकृतिक खेती करें
5. स्वच्छता रखें

ताकि ये धरती और पर्यावरण सुरक्षित रहे.

12:35 PM

घर घर पानी आएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पीएम जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं. टोंटी खोलोगे तो घर-घर पानी आएगा. पीएम मोदी ने नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.

12:34 PM

ई-ग्राव स्वराज पोर्टल का शुभारंभ
पीएम मोदी ने ई-ग्राम स्वराज जेम एकीकृत पोर्टल का शुभारंभ किया. आजादी का अमृत महोत्सव समावेशी अभियान का रिमोट के जरिए शुभारंभ किया.

12:32 PM

पीएम मोदी ने दिए नए आयाम
सीएम शिवराज ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में गड्ढों में सड़क थी कि सड़क में गड्ढे पता नहीं चलता था. 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने केन्द्र सरकार से स्वीकृत गरीबों के आवास छीन लिए थे. लेकिन पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के विकास को नए आयाम दिये हैं.

11:56 AM

पीएम मोदी पहुंचे रीवा

11:05 AM

पीएम के दौरे पर सीएम शिवराज ने कहा-
मप्र के पीएम मोदी के दौरे को लेकर बोले सीएम शिवराज - हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज फिर मध्यप्रदेश की धरा रीवा के लिए अनेकों सौगातें लेकर आ रहे हैं. आज वे 4 लाख 11 हजार हितग्रहियों को गृह प्रवेसम का कार्यक्रम संपन्न करेंगे. 4 स्वामित्व के अधिकार पत्र का प्रदाय करेंगे. अब सवा करोड़ अधिकार पत्र प्रधानमंत्री जी रीवा में हितग्राहियों को सौंपेंगे. जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 7 हजार 853 करोड रुपए की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, इससे रीवा सतना और सीधी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को पीने का पानी घर में भी मिलेगा 

11:04 AM

रमन सिंह ने रेल मंत्री को लिखा खत
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. एमपी और महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ तक नई ट्रेन चलाने का आग्रह किया है. रीवा से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग (छत्तीसगढ़) होकर नागपुर (महाराष्ट्र) अथवा दुर्ग तक नई ट्रेन संचालन किया आग्रह. 

11:01 AM

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भर्ती नियम बदला
चिकित्सा शिक्षा विभाग के भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है. अब सीधी भर्ती से प्रमोशन के पद भरे जाएंगे. दो से ज्यादा बच्चे होने पर भर्ती की नहीं मिलेगी पात्रता. नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मेडिकल टीचर्स की नियुक्ति के लिए नियमों में संशोधन किया है. प्रदेश में ट्राइबल और अन्य जिलों में 11 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं.

 

10:30 AM

CG News: रमन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र
- एमपी और महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ तक नई ट्रेन चलाने का किया आग्रह
- रीवा से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग होकर नागपुर (महाराष्ट्र) अथवा दुर्ग तक नई ट्रेन की मांग
- बोले विध्यांचल के जिलों के लोगों का छत्तीसगढ़ में गहरा नाता

10:11 AM

MP Corona Update: लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ़्तार
- बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 65 नए मामले
- प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 377 के पार
- एमपी में सबसे ज्यादा मामले भोपाल में

09:45 AM

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना के केस
कोरोना के 133 नए मामले, एक की मौत
1211 सैम्पलों की हुई जांच, पाजिटिविटी दर 10.98%

09:30 AM

Raipur Accident News: रिंगरोड पर बड़ा सड़क हादसा
- भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर बड़ा सड़क हादसा
- तेज रफ्तार मिनी कूपर कार की ऑटो से भीषण टक्कर
- यात्री को रौंदते रेलिंग तोड़कर प्लांट की दीवार से टकराई कार
- बस से उतरे यात्री का शरीर दो भागो में कटा

09:13 AM

अफीम खरीदी के लिए नई नीति
अफीम के उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाए जाने और तस्करी पर नकेल कसने के लिए खेती की नई पद्धति लागू की गई है. इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आदेश दिए हैं. ये पद्धति सीपीएस पद्धति होगी जिले प्रायोगिक रूप से लागू किया गया है. इससे सरकार और किसान दोनों को लाभ होगा.

08:57 AM

CG Weather: छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव का दौर जारी
- कल देर रात प्रदेश के कई हिस्सों में हुई तेज़ बारिश
- आज भी मौसम यथावत बने रहने की है संभावना
- प्रदेश में आज भी बारिश के साथ साथ अंधड़ चलने की संभावना

08:40 AM

सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
- पीएम मोदी के स्वागत की अगवानी करने आज रीवा पहुंचेंगे सीएम शिवराज
- सुबह 8.40 को भोपाल से रवाना होंगे, सुबह 10.15 रीवा पहुंचेंगे
- 11. 15 पर पीएम मोदी पहुंचेंगे रीवा, एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे सीएम शिवराज
- 11.30 बजे पंचायती राज्य सम्मलेन कार्यक्रम में होंगे शामिल
- सीएम शिवराज शाम 5 बजे दतिया गौरव दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
- शाम 7.30 बजे सीएम शिवराज आएंगे भोपाल

08:19 AM

पीएम मोदी के दौरे को लेकर विंध्य में अलर्ट
- रीवा में पीएम के दौरे के मद्देनजर समूचे विंध्य में हाई अलर्ट
- रीवा आने वाले सभी रास्ते सील, रेड और नो फ्लाइंग जोन घोषित
- कार्यक्रम स्थल से लगे परिवारों का हुआ सत्यापन
- 20 आईपीएस अफसर, 3500 से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात

08:01 AM

बादशाह ने मांगी माफी
- बादशाह के 'सनक' गाने पर महाकाल की नगरी में बवाल के बाद मांगी माफी
- सोशल मीडिया से नहीं हटाई वीडियो तो फिर ट्रोल
- यूजर्स ने लिया आड़े हाथों, बोले- हिंदी में गाते हो हाथ जोड़कर मांगो माफी

07:48 AM

Ujjain Crime News: वाहन चोरी मामले में बड़ी सफलता
वाहन चोर आया पुलिस की गिरफ्त में, न्यायालय ने भेजा जेल, चोर के पास से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए 5 दुपहिया वाहन जब्त

07:26 AM

Brwani News: बड़वानी के राजपुर थाना क्षेत्र में युवती ने घर में फांसी लगा कर की आत्महत्या, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया

07:18 AM

रीवा में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
- पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
- कार्यक्रम स्थल के आसपास नो फ्लाइंग जोन घोषित हुआ रीवा
- एक IG,दो DIG, 8 SP, 20 IPS, 57 DSP, 3500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात
- SAF ग्राउंड का इलाका रेड जोन घोषित, शहर में धारा 144
- एमपी-यूपी बॉर्डर के साथ बढ़ाई गई जिले के सीमा की सुरक्षा
- चप्पे-चप्पे पर CCTV से नजर रख रही है पुलिस की टीम

06:55 AM

पीएम मोदी विंध्य को देंगे बड़ी सौगात
- 7853 करोड़ 64 लाख से अधिक की लागत के नलजल योजना के चार समूहों का शिलान्यास करेंगे
- मध्यप्रदेश के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुलीय पीएम आवास में ग्रह प्रवेश कराएंगे
- रीवा से इतवारी के लिए प्रतिदिन चलाई जाने ट्रेन को वर्चूलीय हरी झंडी दिखाएंगे

06:31 AM

छत्तीसगढ़ की खबरें
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहेंगे. यहां वो कुछ अहम बैठकें करने के साथ जन प्रतिनिधियों से मिल सकते हैं.
- तीन दिवसीय कौशल्या महोत्सव का समापन आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समापन समारोह में हो सकते है शामिल
- बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग की बैठकों में शामिल होंगे

06:12 AM

PM Modi In Rewa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायतीराज समेल्लन (Panchayatiraj Sammelan) में शामिल होने के लिए 24 अप्रैल यानी आज रीवा पहुंचेंगे. उनका कार्यक्रम शहर के SAF मैदान में होगा. इसमें पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यक्रम से सफेद शेरों की धरती विंध्य (Vindhya) के साथ मध्य प्रदेश को कई सौगात देंगे.

06:05 AM

मध्य प्रदेश की खबरें
- पीएम मोदी का आज विंध्य के दौरा, प्रधामंत्री सुबह 11 बजे रीवा पहुंचेंग. यहां वो पंचायतीराज सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे
- दतिया का गौरव दिवस आज मनाया जाएगा, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान आज दतिया के गौरव दिवस कार्यक्रम शामिल होंगे
- बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का पन्ना दौरे पर रहेंगे, नेता कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर लेंगे जमीनी फीडबैक
- पीसीसी चीफ कमलनाथ छिदंवाड़ा दौरे पर रहेंगे, धार्मिक आयोजनो में होंगे शामिल, कांग्रेस संगठन की बैठकों में शामिल होंगे

Trending news