MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, यहां पढ़ें हर जिले की छोटी-बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2608670

MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, यहां पढ़ें हर जिले की छोटी-बड़ी खबरें

MP News Live Updates: आज 20 जनवरी दिन सोमवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, यहां पढ़ें हर जिले की छोटी-बड़ी खबरें
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 20 january 2025 LIVE: आज 20 जनवरी दिन सोमवार है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

20 January 2025
12:16 PM

CG News: सर्किट हाउस पहुंचे सीएम साय

CM विष्णुदेव साय पहुंचे न्यू सर्किट हाउस.. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना कार्यक्रम में पहुंचे CM साय.. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे CM साय.. कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा मौजूद.. विधायक मोतीलाल साहू, इंद्र कुमार साहू, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, गुरु खुशवंत साहेब भी मौजूद

11:15 AM

Indore News: टैंकर से बाईपास पर गैस रिसाव का मामला
बचाव कार्य में लगे ACP सहित कुछ पुलिसकर्मियों की तबीयत खराब होने पर देर रात भेजा गया अस्पताल. देर रात चोइथराम हॉस्पिटल में कराया गया पुलिस कर्मियों का उपचार. डॉक्टर ने पुलिसकर्मियों की हालत को बताया स्थिर. आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की पुलिसकर्मियों को हुई थी शिकायत.

10:08 AM

Chhattisgarh News: आज 3 बजे के बाद आदर्श आचार संहिता होगी लागू
​छत्तीसगढ़ में आज 3 बजे के बाद आदर्श आचार संहिता होगी लागू. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेंगे आचार संहिता की घोषणा. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी देंगे जानकारी.

10:05 AM

Raipur News: राजधानी में फिर हत्या
​राजधानी रायपुर में फिर हत्या. माना स्थित टेमरी में हथौड़ी से वार कर की गई हत्या. मृतक संजय जांगड़े बीते कुछ दिनों से करण बंजारे के घर रहता था. करण बंजारे और उसकी पत्नी पुष्पा बंजारे द्वारा हत्या की आशंका. पुलिस ने पति पत्नी को लिया हिरासत में. माना थाना क्षेत्र का मामला.

09:11 AM

Raipur News: चायनीज मांझे से 7 साल के मासूम की मौत
​राजधानी रायपुर में चायनीज मांझे से 7 साल के मासूम की मौत. पिता के साथ गार्डन घूमने जा रहा था मासूम. पचपेड़ी नाका चौक पर चाइनीज मांझा उड़कर आया और बच्चे के गले में फंसने से बच्चा हुआ लहूलुहान. आंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत. टिकरापारा थाना इलाके का मामला.

 

 

09:10 AM

Kondagaon News: कोंडागांव नेशनल हाइवे 30 में भीषण सड़क हादसा 
​कोंडागांव नेशनल हाइवे 30 में भीषण सड़क हादसा. स्कूली बच्चों को भ्रमण से वापस आ रही बस की ट्रक से हुई भिड़त. बस ड्राइवर और एक शिक्षक की हुई मौत. 12 बच्चों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती. 4 की स्थिति है नाजुक.

08:12 AM

MP News: सौरभ शर्मा का मामला
​पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा का मामला. दिल्ली के आसपास मिल रही सौरभ शर्मा की लोकेशन. तमाम एजेंसी मिलकर भी अबतक नहीं लगा पाई शर्मा का पता. सौरभ शर्मा ने दूसरे राज्य में प्रॉपर्टी में अच्छा खासा निवेश किया. एक पूर्व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की भी हो रही है पड़ताल. सौरभ बेंगलुरु की दो सिमों का बातचीत के लिए इस्तेमाल कर रहा है. घर वाले बातचीत में उसके घरेलू नाम का कर रहे है इस्तेमाल.

08:10 AM

Bhopal News: चाचा बना हैवान 
​चाचा बना हैवान 7 साल की भतीजी के साथ की ज्यादती. झाड़ियां में कर रहा था भतीजी के साथ गलत काम. गश्त कर रहे पुलिस जवानों ने पकड़ा. मासूम की मां को बुलाया थाने. मासूम की मां से कहकर निकला था लेने जा रहा बड़े भाई को. सब्जी लेकर आऊंगा और भतीजी को भी घुमा लाऊंगा. आरोपी मोबाइल फोन में देखता था पॉर्न वीडियो. मासूम बोली चाचा ने किया गंदा काम. पिपलानी पुलिस ने आरोपी चाचा को किया गिरफ्तार.

07:17 AM

Satna News: सतना में दो पक्षों में खूनी झड़प
​शहर के खूंथी मोहल्ले में रविवार की शाम दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हुई. विवाद का कारण दीवार बनाने को लेकर था. इस घटना में दोनों पक्षों के कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है.

07:17 AM

Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज 
​कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति. घोषणा पत्र की बैठक में तैयार एजेंडों पर भी होगी चर्चा. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत तमाम विधायक रहेंगे मौजूद. राजीव भवन मे दोपहर 12 बजे शुरू होगी बैठक.

Trending news