MP News: वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गठित राज्य स्तरीय टीम में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सह संयोजक बनाया गया है. रिटायर्ड जस्टिस रोहित आर्य को संयोजक बनाया गया है.
Trending Photos
Indore News: वन नेशन वन इलेक्शन के लिए राज्य स्तरीय टीम बनाई गई है. इसके लिए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को नई जिम्मेदारी मिली है. उन्हें टीम का सह संयोजक बनाया गया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव को रविवार को ही यह जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि अलग-अलग राज्यों के लिए ऐसी टीमें बनाई गई हैं. इनका उद्देश्य आम जनता से सुझाव लेना और जनजागरूकता फैलाना है.
यह भी पढ़ें: MP High Court: हाईकोर्ट का आदेश, लिव इन में रहने वाले प्रेमी जोड़े को मिलेगी पुलिस सुरक्षा!
प्रदेश स्तरीय टोली में बनाया सह संयोजक
दरअसल, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गठित राज्य स्तरीय टीम का सह संयोजक नियुक्त किया गया है. इस पहल के तहत प्रदेश में विभिन्न टीमें बनाई गई हैं, जिनका उद्देश्य आम जनता से सुझाव लेना और जनजागृति फैलाना है. इन टीमों का मुख्य काम यह बताना होगा कि वन नेशन वन इलेक्शन देशहित में किस तरह कारगर हो सकता है और इसके क्रियान्वयन से आम लोगों को किस तरह फायदा होगा. इस टीम का संयोजक रिटायर्ड जस्टिस रोहित आर्य को बनाया गया है.
बीजेपी ने जारी किया पत्र
रविवार को बीजेपी ने एक पत्र जारी कर बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वी.डी. शर्मा ने वन नेशन वन इलेक्शन के लिए प्रदेश स्तरीय टोली का गठन किया है. इस टोली का संयोजक सेवानिवृत्त न्यायाधीश रोहित आर्य को नियुक्त किया गया है, जबकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें: 7 साल की भतीजी को घुमाने के बहाने झाड़ियों में ले गया चाचा, किया गंदा काम, पुलिस ने पकड़ा
अलग-अलग प्रदेशों के लिए टीमों का गठन
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के लिए ऐसी टीमें बनाई गई हैं. देशभर की टीमें जल्द ही दिल्ली में संयुक्त बैठक कर भविष्य की कार्ययोजना पर मंथन करेंगी. टीमों को मुख्य रूप से वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में जनजागरूकता फैलाने, आम जनता से इस बारे में सुझाव लेने और बुद्धिजीवियों से चर्चा करने की जिम्मेदारी दी गई है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!