MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने घोषणा की है कि ग्वालियर में मुरैना रोड पर स्थित नगर द्वार का नाम छठे सिख गुरु, गुरु हरिगोविंद सिंह जी के नाम पर "दाता बंदी छोड़ द्वार" रखा जाएगा.
Trending Photos
Morena News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में मुरैना रोड पर स्थित नगर प्रवेशद्वार का नाम छठे सिख गुरु, गुरु हरिगोविंद सिंह जी के नाम पर "दाता बंदी छोड़ द्वार" रखने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सिख समुदाय का गौरवशाली इतिहास रहा है और यह नामकरण इस गौरव को नमन है. गुरु हरिगोविंद सिंह जी ने ग्वालियर किले से 52 राजाओं को मुगलों के चंगुल से मुक्त कराया था. इस निर्णय से सिख समुदाय और अन्य लोग खुश हैं और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सिंगरौली में बवाल! गुस्साई भीड़ ने 6 बसों और 2 ट्रकों में लगाई आग, कई पुलिसवाले घायल
सीएम डॉ मोहन यादव की घोषणा
दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने घोषणा की है कि ग्वालियर में मुरैना रोड स्थित नगर द्वार का नाम छठे सिख गुरु, गुरु हरिगोविंद सिंह जी के नाम पर "दाता बंदी छोड़ द्वार" रखा जाएगा. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सिख समुदाय का गौरवशाली इतिहास रहा है. ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र में बनने वाले नगर द्वार का नाम "दाता बंदी छोड़ द्वार" रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस नेता को मिला MP का प्रभार, कांग्रेस ने संगठन में किया बड़ा बदलाव
सिख समुदाय के लोगों में खुशी
नेशनल हाईवे 44 पर बन रहे इस गेट का नाम दाता बंदी छोड़ रखे जाने से सिख समुदाय और अन्य लोग खुश और प्रसन्न नजर आए. सिखों का कहना है कि हमारे गुरु हरगोबिंद साहिब ने ग्वालियर किले में 52 राजाओं को मुगलों के चंगुल से मुक्त कराकर इतिहास रचा था. अब जिस तरह से हमारे छठे गुरु को सरकार द्वारा सम्मान दिया जा रहा है, उससे हम बहुत खुश हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!