cg news-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेल बघेल के फॉर्म हाउस में चोरी की वारदात हुई. दुर्ग जिले के कुरुदडीह गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, चोरों ने खेत में बने घर का ताला तोड़कर चोरी की.
Trending Photos
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फॉर्म हाउस में चोरी हुई है, दुर्ग जिले के कुरुदडीह गांव में स्थिति फॉर्म हाउस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने खेत में बने घर का ताला तोड़कर पीतल के नल और मोटर की वायरल काटकर चुरा ले गए. चोरी के सामान की कीमत 15 हजार रुपए बताई जा रही है. फॉर्म हाउस के चौकीदार ने शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले में शिकायत अमलेश्वर थाने में दर्ज कराई गई है. फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
आसपास के क्षेत्रों में तलाशी जारी
दुर्ग ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने रात के समय खेत में बने कमरे का ताला तोड़ा और वहां के पीपल के नल और मोटर की वायर चोरी करके ले गए. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
चौकीदार ने दर्ज कराई शिकायत
फॉर्म हाउस के चौकीदार नरोत्तम यादव ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है. नरोत्तम यादव ने बताया कि वह भूपेश बघेल के कुरुदडीह स्थित फॉर्म हाउस में काम करता है. खेतों में इस समय धान बुआई का काम चल रहा है. सिंचाई के लिए फॉर्म हाउस में बने कमरे की कुंडी तोड़कर चोर पीतल के 5 नल चोरी कर ले गए. चौकीदार जब रोजाना की तरह फॉर्म हाउस गया तो कमरे का कुंडी टूटी हुई थी तब घटना का पता चला.
पुलिस कर रही है जांच
उन्होंने कहा कि खेत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने की उम्मीद है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अक्सर जाते हैं भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल अक्सर अपने खेतों का दौरा करते हैं. भूपेश बघेल अपने खेतों की फसल भी सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं. चोरी की वारदात के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़े-वोट के विवाद में युवक को किया किडनैप, पहले जमकर की मारपीट, फिर स्कॉर्पियों में भरकर ले गए
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!