chhattisgarh news-बिलासपुर में लापता महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में सोना खरीदने वाला व्यापारी और 3 नाबालिग शामिल है.
Trending Photos
cg news-बिलासपुर के बिल्हा में लापता महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या उसके ही भतीजे ने की थी, इसके बाद उसने परिवारा को गुमराह किया था. आरोपियों में एक दुकानदार और 3 नाबालिग शामिल हैं. आरोपी ने हत्या के बाद जेवर बेचकर गर्लफ्रेंड के साथ भागने का प्लान बनाया था.
लेकिन पुलिस ने उसके भागने से पहले ही आरोपी को साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला
पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के पौंसरी गांव का है, जहां के रहने वाले बलदाऊ यादव ने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 11 फरवरी को घर से बदबू आने पर पुलिस ने तलाश की तो मृतका जामफूल का शव कोठी में रेत के नीचे से बरामद किया गया था. ग्रामीण ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बहन जामफूल के पति की मौत हो चुकी है. वह मायके में ही अपने भाई बलदाऊ के घर पर रहती थी. चार महीने पहले भाई बलदाऊ बहन जामफूल और बेटे राजेश को गांव में छोड़कर कमाने के लिए बाहर चला गया था.
आस-पास की तलाश
6 फरवरी की रात से जामफूल गायब थी. रिश्तेदारों और आस-पास के गांव में तलाश के बाद बलदाऊ और भतीजे राजेश ने उसकी तलाश की. इसके बाद 9 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई. करीब पांच दिन बाद 11 फरवरी को राजेश ने बताया कि घर की कोठी से बदबू आ रही है. साथ ही बताया कि कमरे में ताला लगा हुआ है जिसकी चाबी जामफूल के पास है. बलदाऊ ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
कोठी में मिला शव
सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा. धान की कोठी में रेत भरी हुई थी, इसे हटाने पर जामफूल का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भतीजे की तलाश शुरू की, तब तक वह फरार हो चुका था. पुलिस ने गांव में ही घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया.
दोस्तों के साथ लगाया शव ठिकाने
आरोपी ने बुआ के जेवर बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागने की योजना बनाई थी. पुलिस पूछताछ में पता चला कि हत्या की जानकारी उसने अपने दोस्तों को दी थी. दोस्तों ने ही शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी. उसके सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
डांटने से था नाराज
आरोपी नशे का आदी था, वह आए दिन नशा करता था. कुछ काम नहीं करने के कारण वह नशा करने के लिए घर से चावल चोरी करता था और उसे बेच देथा था. वहीं उसकी बुआ गांव में मजदूरी करती थी, इससे मिले रुपयों को भी आरोपी चोरी करता था. कुछ दिनों पहले ही उसे चोरी करते देख बुआ ने डांट लगाई थी. इसी बात से नाराज होकर उसने बुआ की हत्या कर दी.
यह भी पढ़े-वेलेंटाइन डे पर चमकी किसान की किस्मत, 200 रुपए ने बना दिया लखपति, 3 दिनों में हुआ खेल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!