mp news-पन्ना में एक बार फिर किसान की किस्मत चमक गई है, यहां किसान को 24 सेंट का हीरा मिला है. खास बात है कि किसान ने महज दिन पहले ही 200 रुपए जमा करने की खदान के लिए पट्टा बनवाया था.
Trending Photos
panna diamond-मध्यप्रदेश के पन्ना में वेलेंटाइन डे के दिन किसान की किस्मत चमक गई है, खुदाई के दौरान किसान को चमचमाता हीरा मिल गया. इस हीरे के कीमत से किसान रातों रात लखपति बन गया. हीरे को वजन कर हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. 10 फरवरी 2025 को ही किसान ने 200 रुपए जमा करके पट्टा बनवाया था.
मात्र तीन दिनों के भीतर ही किसान हीरा मिलने से लखपति बन गया है.
मिला 24 सेंट का हीरा
दरअसल, गरहा निवासी किसान ठाकुर प्रसाद ने 10 फरवरी 2025 को 200 रुपए जमा करके हीरे की खदान लगाने के लिए हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया था. महज तीन दिनों में ही यानी 14 फरवरी के दिन किसान को चमचमाता हुआ हीरा मिल गया. जिसका वजन 4 कैरेट 24 सेंट बताया जा रहा है, हीरे को किसान ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.
नीलामी ने रखा जाएगा हीरा
किसान ने बताया कि नीलामी के बाद मिलने वाली रकम से वह अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेगा और बिजनेस में बाकी पैसों को लगाएगा. वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा कम उज्जवल किस्म का है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. इस हीरे की अच्छी कीमत (तकरीबन आठ से दस लाख) मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
धरती उगलती है हीरे
बता दें कि पन्ना जिला देश-दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है, यहां की धरती किसी को भी रंग से राजा बना देती है. पन्ना जिले के किसान अब सब्जी खेती की जगह हीरो की खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी किस्मत की चमक रही है. यहां महज 200 रुपए में हीरे की खदान के लिए एक साल के लिए सरकारी पट्टा मिलता है. पन्ना में जेम क्वालिटी का हीरा मिलता है, जिसकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी मांग और कीमत होती है.
यह भी पढ़े-'मच्छर' के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला, 7 साल पहले किया था कांड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!