MP Latest News: दिव्यांग कोटे से अधिकारी बनी एमपी की प्रियंका कदम इन दिनों अपने डांस को लेकर विवादों में घिर गई हैं. उन पर आरोप लगा है कि जब वो दिव्यांग हैं तो डांस कैसे कर सकती हैं. वहीं, अधिकारी प्रियंका का कहना है कि वह दवा खाकर डांस की.
Trending Photos
Priyanka Kadam Dance Video: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में दिव्यांग कोटे से चयनित महिला अधिकारी प्रियंका कदम के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है कि जब वह दिव्यांग कोटे से भर्ती हुई हैं, तो फिर डांस कैसे कर सकती हैं. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का आरोप है कि MPPSC की 2022 की भर्ती में धांधली हुई है. जिसके तहत कुछ उम्मदीवार इसका गलत फायदा उठा लिए. इनमें से एक नाम प्रियंका कदम का है, जिनका चयन दिव्यांग कोटे से हुआ था.
जांच की उठ रही मांग
प्रियंका कदम के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद MPPSC पर सवाल उठ रहे हैं. नेशनल एजुकेशन यूथ यूनियन ने आरोप लगाया है कि प्रियंका कदम ने इस परीक्षा में गड़बड़ी करके सफलता हासिल की. हालांकि, इस मामले में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल, प्रियंका कदम पर लगे आरोपों की सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से एक नई बहस जरूर छिड़ गई है. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन द्वारा लगाए गए आरोप के बाद अब निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है.
महिला अधिकारी पर क्यों खड़े हो रहे सवाल?
जानकारी के मुताबिक, महिला अधिकारी प्रियंका कदम अस्थिबाधित दिव्यांग कोटे से मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारी का पद पाईं हैं. वहीं, अब उनका डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो विवादों में घिर गई हैं. महिला अधिकारी प्रियंका कुछ वीडियो में वे दौड़ती-भागती भी नजर आती हैं, तो कुछ वीडियो में डीजे फ्लोर पर थिरकते हुए नजर आती हैं. वहीं, ढोल की थाप पर अच्छे से डांस मूव करती नजर आ रही हैं. ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि अगर वो अस्थिबाधित दिव्यांग हैं, तो इतनी आसानी से ये सब कैसे कर सकती हैं?
क्या बोली प्रियंका
वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिरी प्रियंका का भी बयान सामने आया है. प्रियंका कदम ने अपनी एक्स-रे रिपोर्ट सार्वजनिक की है. उन्होंने बताया 'उनके दोनों पैरों की हड्डी खराब हो चुकी है और उनकी सर्जरी कर उनमें रॉड डाली गई है. उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांग होने का अर्थ केवल व्हीलचेयर पर बैठना नहीं होता. पेनकिलर खाकर डांस करती हूं. क्योंकि मुझे इसका शौक है. समाज में दिव्यांगता को लेकर एक रूढ़िवादी मानसिकता है, जहां दिव्यांग व्यक्ति को लाठी या व्हीलचेयर पर देखने की ही अपेक्षा की जाती है. मेरी ये डिसएबिलिटी परमानेंट नहीं है. मैं नॉर्मल ही रही हूं. मैं पहले वॉक्र से चलती थी, फिर स्टिक लेकर चलती थी, अभी भी डॉक्टरों ने तो स्टिक लेकर चलने को ही कहा है लेकिन मैं कांफिडेंट दिखना चाहती हूं इसलिए कभी-कभार सहारे से चलती हूं.'
ये भी पढ़ें- सेना के जवान का ट्रेन से अपहरण, 13 दिन बाद आया होश, ऐसे बचाई जान; जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!