सेना के जवान का ट्रेन से अपहरण, 13 दिन बाद आया होश, ऐसे बचाई जान; जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2645482

सेना के जवान का ट्रेन से अपहरण, 13 दिन बाद आया होश, ऐसे बचाई जान; जानिए पूरा मामला

MP News: भोपाल और विदिशा के बीच इंडियन आर्मी के जवान के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 13 दिन पहले सेना के जवान का किडनैप हुआ था. जिसने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई है. 

सेना के जवान का ट्रेन से अपहरण, 13 दिन बाद आया होश, ऐसे बचाई जान; जानिए पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सेना के जवान का अपहरण के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 13 दिनों पहले ड्यूटी पर ट्रेन से निकले फौजी ने होश आने पर अपने आप को एक वाहन में पाया. फौजी ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई और लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा है. जवान के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिसका इलाज जारी है.

जानिए पूरी घटना

इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का रहने वाला गुड्डू मुकेश गौड़ लेह लद्दाख में इंडियन आर्मी का जवान है. जो छुट्टियों पर गोंदिया आया था. ड्यूटी ज्वाइन करने 31 जनवरी को गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन से फौजी लद्दाख के लिए निकला था. भोपाल और विदिशा के बीच वाशरूम गए जवान को किसी ने सर पर वार किया था. जिसके 13 दिनों बाद जवान को जब होश आया तो उसने अपने आप को वाहन में पाया. जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे.

पुलिस जांच में होगा खुलासा

इंडियन आर्मी का जवान  गुड्डू मुकेश गौड़ चिचोली थाना क्षेत्र आलमपुर गांव के पास वाहन की रफ्तार कम होने पर वाहन से कूद पड़ा और भाग कर पास के ही ढाबे पर मौजूद ग्रामीणों से मदद मांगी. ग्रामीणों ने फौजी को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया है. इसके पूरी घटना की जानकारी चिचोली पुलिस को दी गई है. पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार जवान के सर पर ट्रेन में किसने वार किया और 13 दिनों तक अपहरणकर्ताओं ने जवान को कहां रखा, जवान विदिशा से बैतूल जिले कैसे पहुंचा, जवान को अगवा करने के पीछे क्या वजह थी?

जानिए क्या बोला जवान

इंदियन आर्मी के जवान गुड्डू मुकेश गौड़ ने बताया- "मैं इंडियन आर्मी में जॉब करता हूं. लद्दाख में मेरी यूनिट है. 31 जनवरी को मैं अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए घर गोंदिया, महाराष्ट्र से निकला था. गोंडवाना एक्सप्रेस से 8-9 बजे के बीच भोपाल से विदिशा स्टेशन के बीच मैं वॉशरूम के लिए जाने लगा. इसी बीच मेरे सिर पर पीछे से किसी ने डंडा मारा. इसके बाद मुझे कुछ होश नहीं रहा. इसके बाद होश आने पर पता चला कि मुझे मध्यप्रदेश के चिचोली में किसी गाड़ी द्वारा ले जाया जा रहा था. गाड़ी स्लो हुई तो मैं उससे कूद गया, इसके बाद दौड़ते-दौड़ते एक ढाबे जैसी जगह पर जाकर गिर कर बेहोश हो गया. मेरा आइकार्ड मेरे साथ था, स्थानीय लोगों ने मुझे हॉस्पिटल तक पहुंचाया."

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news