यात्रियों ने नहीं खोले फाटक तो मालगाड़ी में ही बैठ गए श्रद्धालु, महाकुंभ जाने से पहले पहुंच जाते छत्तीसगढ़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2645800

यात्रियों ने नहीं खोले फाटक तो मालगाड़ी में ही बैठ गए श्रद्धालु, महाकुंभ जाने से पहले पहुंच जाते छत्तीसगढ़

Damoh News: दमोह से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु यात्री ट्रेन की जगह मालगाड़ी में बैठ गए. इसकी जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने इन्हें मालगाड़ी से उतारा. अगर वे मालगाड़ी कटनी नहीं रुकती तो ये श्रद्धालु प्रयागराज की जगह छत्तीसगढ़ पहुंच जाते. 

 

मालगाड़ी की फाइल फोटो

Damoh News: प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ समेत देशभर के कौने-कौने से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं. यही वजह है कि प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भीड़ का आलम यह है कि कई ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है. इसका परिणाम यह हुआ कि एमपी के दमोह रेलवे स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन की जगह मालगड़ी में बैठ गए. हालांकि, इसकी जानकारी जैसे ही जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को लगी, उन्होंने यात्रियों को नीचे उतरवा दिया.

जानिए क्या है मामला
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए इन दिनों दमोह रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसके चलते ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है. बीते बुधवार को माघ माह की पूर्णिमा थी. पूर्णिमा स्नान को लेकर ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई थीं. हालात ऐसे कि रिजर्वेशन कोच में भी पैर रखने की जगह नहीं थे. भीड़ की वजह से दमोह रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में बैठे यात्री स्टेशन पर ट्रेन के गेट तक नहीं खोल रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान जब यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिली तो वे चोरी-छिपे मालगाड़ी में बैठ गए. 

आरपीएफ ने यात्रियों को उतारा
मालगाड़ी में बैठे यात्रियों का कहना था कि वे मालगाड़ी से कटनी तक जाएंगे. कटनी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी रुकने के बाद वे वहां से दूसरी ट्रेन में बैठकर प्रयागराज महाकुंभ पहुंच जाएंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया. क्योंकि इसकी जानकारी स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को मिल गई. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को मालगाड़ी से नीचे उतारा. मालगाड़ी में बैठने वाली अधिकांश महिलाएं थीं. 

नहीं रुकती तो पहुंच जाते छत्तीसगढ़
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मालगाड़ी कोयला लेने के लिए छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी. यदि वह कटनी में नहीं रुकती तो यात्री सीधे छत्तीसगढ़ पहुंच जाते. इसलिए सभी यात्रियों को मालगाड़ी से उतारा गया है. यात्रियों के मालगाड़ी में बैठने का वीडियो भी वायरल हुआ है. 

ये भी पढ़ें- MP में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के पक्ष में बीजेपी सरकार, CM मोहन यादव ने दिया बड़ा बयान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news