Khajuraho World Record: मध्य प्रदेश में एक बार फिर वर्ल्ड रिकार्ड बनाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं, खजुराहो में यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज होगा.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के खजुराहो में 125 कलाकार लगातार 24 घंटे तक डांस करके वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी में है. इस बात की जानकारी मोहन सरकार के मंत्री ने दी है. क्योंकि खजुराहो में 20 से 26 फरवरी तक 51वां खजुराहो नृत्य समारोह आयोजित होने वाला है, जिसमें यह डांस आयोजन होगा जो गिनीज बुक में शामिल होगा. यह बेहद खास आयोजन होता है जिसमें हर साल बड़ी संख्या में नृत्य कलाकार आते हैं. यह आयोजन खजुराहो के प्राचीन मंदिरों के बीच में आयोजित किया जाता है, जिसे देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक भी खुजराहो आते है. इस बार भी आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
19 से 20 फरवरी के बीच बनेगा रिकॉर्ड
खजुराहो नृत्य महोत्सव के दौरान 19 से 20 फरवरी के बीच 125 कलाकार लगातार 24 घंटे तक नृत्य करेंगे, यह विशेष आयोजन आदिवर्त संग्रहालय में किया जाएगा. मध्य प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि इस रिकॉर्ड के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं, क्योंकि पिछली बार खजुराहो नृत्य समारोह ने गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया था, इस बार फिर अलग तैयारी है और इस बार का महोत्सव अलग अंदाज में होगा. 20 से 26 फरवरी तक होने वाले नृत्य समारोह में ख्याति प्राप्त नृत्यांगनाओं के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि भी इस समारोह में प्रस्तुति देंगी. इसलिए इस बार का खजुराहो नृत्य महोत्स्व अपने आप में अलग होगा.
ये भी पढ़ेंः 41 दिन बाद ट्रॉलों से नीचे उतारा यूनियन कार्बाइड का कचरा, भोपाल से पहुंचा था पीथमपुर
यह नृत्य भी हुए शामिल
इन चार नृत्यों को भी इस बार के खजुराहो नृत्य में शामिल किया गया है. जबकि इसके अलावा यहां वाद्य यंत्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें 600 से ज्यादा भारतीय संगीत वाद्ययंत्र प्रदर्शित होंगे. इसके अलावा कई पर्यटन गतिविधियां भी इस दौरान होगी, जिसमें वाटर स्पोर्ट्स, विलेज टूर, हॉट एयर बैलून, कैंपिंग और स्काई डाइविंग भी यहां आने वाले पर्यटक कर सकेंगे.
खजुराहो नृत्य महोत्सव में वर्ल्ड रिकार्ड बनाए जाने वाले आयोजन की शुरुआत 19 फरवरी को दोपहर 2 बजे से होगी जो अगले दिन 20 फरवरी को शाम 5 बजे तक चलेगी, इस दौरान 25 ग्रुप के 125 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस आयोजन को देखने को लिए बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे.
ये भी पढ़ेंः MP में OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण के पक्ष में BJP सरकार, CM मोहन ने दिया बड़ा बयान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!