Raipur Civic Body Election Results 2025 Updates: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के लिए वोटों की गिनती लगभग क्लियर हो गई है. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत के किस सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है, इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए Zee MP CG का लाइव ब्लॉग...
Trending Photos
Raipur Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत समेत कुल 173 नगरीय निकायों में मतदान हुआ था. वहीं, आज यानी 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती लगभग पूरी हो गई है. नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने क्लिन स्वीप मारी है. वहीं, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में भी बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. किस सीट पर किस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. इससे जुड़ी पल-पल की हर अपडेट के लिए आप पढ़ते रहिए Zee MP CG का लाइव ब्लॉग...
chhattisgarh nikay chunav result: दुर्ग में 40 पर बीजेपी
दुर्ग की 60 वार्डो में 40 बीजेपी,12 कोंग्रेस,08 निर्दलीय प्रत्याशियों की हुई जीत,बीजेपी की प्रत्याशी अलका बाघमार 68 हजार वोटों से जीती...
CG Nagar Nigam: नगर निगम में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
छत्तसगढ़ नगर निगम की सभी 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस पार्टी का सूफड़ा साफ हो गया है.
Nikay Chunav Results: मोदी की गारंटी पर भरोसा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का बयान जनता ने मोदी गारंटीयों पर भरोसा जताया
नगरीय निकाय चुनाव ने जीत के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनता का जताया आभार
प्रदेश में जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा
पंचायत चुनाव जीतकर भाजपा प्रदेश में 4 इंजन की सरकार बनाएगी
Nikay Chunav Results: भाजपा में जश्न का माहौल
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है. नगर निगम की 10 सीटों में 7 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इसको लेकर बीजेपी खेमे जीत का जश्न देखने को मिल रहा है.
Nikay Chunav Result: गरियाबंद में 6 में से 4 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस की जीत
CG Gariaband civic elections Result : गरियाबंद जिले में हुए नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा ने 6 में से 4 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं. भाजपा के रिखीराम यादव ने 164 वोटों से जीत हासिल की.
फिंगेश्वर नगर पंचायत: कांग्रेस के धनराज सूर्यवंशी अध्यक्ष बने. भाजपा 5, कांग्रेस 3, निर्दलीय 7.
राजिम नगर पंचायत: भाजपा के महेश यादव अध्यक्ष बने. भाजपा 10, कांग्रेस 3, निर्दलीय 2.
छुरा नगर पंचायत: भाजपा की लोकेश्वरी निषाद अध्यक्ष बनीं. भाजपा 6, कांग्रेस 9.
देवभोग: कांग्रेस के राजेश तिवारी ने 100 वोटों से जीत दर्ज की.
कोपरा: भाजपा के रुपनारायण साहू ने 600 वोटों से जीत दर्ज की.
Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे की बड़ी जीत
विधायक राजेश मूणत ने कहा कि जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताया. ट्रिपल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने जा रही है. भाजपा और मोदी सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंची है. रायपुर और अन्य नगर निगमों का अब तेजी से विकास होगा. भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है.
Chhattisgarh Nikay Chunav live: मुंगेली
नगर पालिका लोरमी में अध्यक्ष के पद पर बीजेपी के सुजीत वर्मा की जीत कांग्रेस के अनिल दास हारे
लोरमी नगर पालिका से
भाजपा 11 पार्षद
कांग्रेस 6 पार्षद
निर्दलीय 01 पार्षद
Chhattisgarh Nikay Chunav live: बलौदाबाजार
भाटापारा नगर पालिका.
बीजेपी प्रत्याशी अश्वनी शर्मा जीते
भाजपा प्रत्याशी 7152 वोट से जीत मिली
कुल वार्ड...31
भाजपा- 25
कांग्रेस- 05
निर्दलीय-01
Raipur Nikay Chunav Result 2025: 7वां चरण
कुल मत: 340289
मीनल चौबे (भाजपा):210660
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):109221
बढ़त: 101439(भाजपा)
Chhattisgarh Local Chunav 2025: बलौदाबाजार
भाटापारा नगर पालिका...
बीजेपी प्रत्याशी अश्वनी शर्मा जीते
भाजपा प्रत्याशी 7152 वोट से जीत मिली
कुल वार्ड...31
भाजपा- 25
कांग्रेस- 05
निर्दलीय-01
Chhattisgarh Local Chunav 2025: कोरबा जिले के 6 नगरीय निकायों का परिणाम
1. नगर निगम कोरबा से भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजूदेवी राजपूत बनाए हुए है बढ़त, कांग्रेस प्रत्याशी उषा तिवारी काफी पीछे...
2. नगर पालिका बांकीमोंगरा से भाजपा की सोनी झा चुनी गई नगर अध्यक्ष, कांग्रेस की माया अग्रवाल को हराया...
3. नगर पालिका कटघोरा से कांग्रेस के राज जायसवाल विजयी, भाजपा प्रत्याशी आत्मानारायण पटेल को करना पड़ा हार का सामना...
4. नगर पंचायत छुरी से नगर अध्यक्ष के लिए पद्मिनी देवांगन ने दर्ज की जीत, कांग्रेस की धीरज यादव को हराया
5. नगर पालिका दीपका में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत नगर अध्यक्ष पद के लिए विजयी, कांग्रेस प्रत्याशी विशाल शुक्ला को हराया
6. नगर पंचायत पाली में अजय जायसवाल बने नगर अध्यक्ष, कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री श्रीवास को हराया...
Raipur Nikay Chunav Result 2025: भाजपा का एकतरफा कब्जा
भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे 86000 मतों से आगे
भाजपा के 3 पार्षद प्रत्याशी जीते
कांग्रेस से टिकट कटने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे आकाश तिवारी वार्ड 34 से जीते
57 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी की बढ़त
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी महज 6 वार्डों में आगे
शहर के 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे
Raipur Nikay Chunav Result 2025: रायपुर नगर निगम 6ठां राउंड
कुल मत: 295010
मीनल चौबे (भाजपा):182231
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):95556
Raipur नगर निगम मतगणना का 5वां चरण
कुल मत: 246593
मीनल चौबे (भाजपा):153123
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):79344
बढ़त: 86675 (भाजपा)
Chhattisgarh Chunav Result 2025: प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर. सीएम साय ने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 15, 2025
Durg Nikay Chunav Result 2025 Live:
दुर्ग नगर निगम में बीजेपी की जीत लगभग तय. भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार निर्णायक जीत की ओर हैं. वो 40000 वोटों से आगे हैं.
Bilaspur Nikay Chunav Result 2025:
बिलासपुर नगर निगम में सभी 70 वार्डों के रुझान में भाजपा आगे चल रही है. बीजेपी की 40 वार्डों पर स्थिति मजबूत है. कांग्रेस 25 और 5 वार्डों पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं
Chhattisgarh Chunav Result 2025:
राजनांदगांव जिले के नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी रमन डोंगरे जीते. बीजेपी के रमन डोंगरे ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पद पर जीत दर्ज की
Chhattisgarh Nikay Chunav 2025:
रायपुर नगर निगम मतगणना की चौथा चरण
कुल मत: 200289
मीनल चौबे (बीजेपी):125228
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):63485
Chhattisgarh Nikay Chunav Result: रायपुर भाजपा महापौर प्रत्याशी मिलन चौबे 32 हजार वोट से आगे. भाजपा जीत की ओर है
Raigarh Nagar Nigam Chunav Result: पूर्व महापौर की हार
पूर्व महापौर एजाज ढेबर की हार 1529 वोट से हारे. एजाज ढेबर वार्ड नंबर 52 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी थे ढेबर
CG Nagar Nigam Chunav Result: चिरमिरी में बीजेपी की जीत
चिरमिरी में नगर निगम भाजपा के राम नरेश राय और कांग्रेस के डॉ. विनय जायसवाल था. यहां भाजपा के राम नरेश राय ने जीत दर्ज की है.
Raigarh Nagar Nigam Chunav Result: रायगढ़ नगर निगम
रायगढ़ नगर निगम में महापौर पद के लिए मतगणना जारी है. जहां बीजपेी के जीवर्धन चौहान आगे चल रहे हैं.
Ambikapur Nikay Chunav Result 2025 Live: अंबिकापुर में बीजेपी की जीत
अंबिकापुर में नगर निगम भाजपा की मंजूषा भगत और कांग्रेस के अजय तिर्की था. यहां से बीजेपी के मंजूषा भगत ने जीत दर्ज की है.
Raipur Nikay Chunav Result 2025 Live: रायपुर में बीजेपी को बढ़त
रायगढ़ के बीजेपी के महापौर प्रत्याशी ने लगभग 25 से 30 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने जी मीडिया से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनके जीत का श्रेय रायगढ़ के देव तुल्य जनता को जाता है जिन्होंने उन्हें वोट देकर जिताया है और साथ ही मुख्यमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को भी धन्यवाद दिया. जिनकी वजह से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला और साथ ही कई विकास के मुद्दे पर रायगढ़ की महापौर रहते हुए काम करेंगे.
Dhamtari Nikay Chunav Result: धमतरी में मतगणना पूरी
धमतरी जिले के पांच नगर पंचायतों में मतगणना पूरी हो गई है. वहीं, महापौर के पद के लिए भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
भाखरा नगर पंचायत मे भाजपा प्रत्याशी ज्योति जैन विजयी
भाजपा पार्षद -12
कांग्रेस -3
नगरी नगर पंचायत मे भाजपा प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा विजयी
भाजपा पार्षद -11
कांग्रेस -3
निर्दलीय - 1
आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा की प्रत्याशी ज्योति साहू विजयी
भाजपा पार्षद -11
कांग्रेस-4
मगरलोड नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस लीलेश सुरेश साहू प्रत्याशी विजयी
भाजपा 3
कांग्रेस 7
अन्य 5
कुरूद नगर पंचायत पद अध्यक्ष भाजपा ज्योति चंद्राकर की जीत
कांग्रेस से 9 पार्षद की जीत
भाजपा से 6 पार्षद की जीत
Chhattisgarh Nikay Chunav Result: कांकेर में कौन कहां से जीता
कांकेर नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी अरुण कौशिक 3813 वोट से जीते
कांग्रेस द्वारा जीते वार्ड
महादेव वार्ड - मतीन खान, कांग्रेस जीती
रामनगर वार्ड - अजय सिंह रेणू, कांग्रेस जीती
उदयनगर वार्ड - चंद्रलोक सिंह ठाकुर, कांग्रेस जीती
शीतलापारा वार्ड - फरीदा मकबूल खान, कांग्रेस जीती
भण्डारीपारा वार्ड - सुशीला यादव, कांग्रेस जीती
महुरबन्दपारा वार्ड - दीपक शोरी, कांग्रेस जीती
बरदेभाठा वार्ड - जितेंद्र वैध, कांग्रेस जीती
राजापारा वार्ड - आनंद चौरसिया, कांग्रेस जीती
शांतिनगर वार्ड - ओमप्रकाश देवांगन, कांग्रेस जीती
कंकालिनपारा - कामिनी राजेश नेताम, कांग्रेस जीती
BJP द्वारा जीते वार्ड
आमापारा वार्ड - नरेंद्र साहू, भाजपा जीती
संजयनगर वार्ड - सलीम मेमन, भाजपा जीती
जवाहर वार्ड - चित्ररेखा जैन, भाजपा जीती
अलबेलापारा वार्ड - उगेश्वरी उइके, भाजपा जीती
शिवनगर वार्ड - शकुंतला जैन, भाजपा जीती
सुभाषवार्ड - विकाश अंभोरे, भाजपा जीती
अघननगर वार्ड - उत्तम यादव, भाजपा जीती
अन्नपूर्णापारा वार्ड - टिकेंद्र ठाकुर, भाजपा जीती
जनकपुर वार्ड - मंजू सारथी, भाजपा जीती
माँझापार वार्ड - हितेंद्र (बब्बू) खटवानी, भाजपा जीती
एमजीवार्ड - मीरा सलाम, भाजपा जीती
Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: जशपुर में सबसे अधिक बीजेपी पार्षद
जशपुर नगर पालिका के 20 वार्डों में से 18 पर भाजपा के पार्षदों की जीत दर्ज हुई है. वहीं, 1 पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय पार्षद की जीत हुई है.
Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live : छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में कहां-कहां जीती भाजपा
Chhattisgarh Nikay Chunav Result: जशपुर कुनकरी में दोबारा मतगणना
जशपुर कुनकरी नगर पंचायत में दुबारा मतगणना. कांग्रेस के कांग्रेस के जीत के बाद बीजेपी करा रही दोबारा मतगणना. कुनकुरी में कांग्रेस प्रत्याशी विनय शील ने भाजपा प्रत्याशी सुतबल यादव को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है.
Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: बीजेपी की बल्ले बल्ले
बीजापुर में बीजेपी ने अच्छी जीत दर्ज की है. बीजापुर में नगरपालिका अध्यक्ष पद भाजपा की गीता सोम पुजारी ने 1376 वोट से जीत दर्ज की. नगरपालिका के वार्डों में भाजपा 13 वार्डों में विजयी हुई है. वहीं, कांग्रेस 02 वार्डों में सिमट गई है.
Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: कांकेर में टूटा रिकॉर्ड
कांकेर नगर पालिका में कई सालों का रिकार्ड टूट गया है. यहां नगर पालिका बनने के बाद से लगातार कांग्रेस जीत रही थी. वहीं, इस बार बीजेपी प्रत्याशी अरुण कौशिक नगर पालिका अध्यक्ष बन गए हैं.
cg nikay chunav result latest update: रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में भाजपा आगे
राजधानी रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे आगे चव रही हैं. दुर्ग नगर निगम में पहले राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी अल्का बाघमार 1350 मतों से आगे चल रही हैं. वहीं, बिलासुपर में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी आगे चल रही हैं.
CG Nagar Nigam Chunav Result: इन जगहों पर कांग्रेस का कब्जा
कुनकुरी में कांग्रेस प्रत्याशी विनय शील ने भाजपा प्रत्याशी सुतबल यादव को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है. बलौदा बाजार जिले के नगर पंचायत रहसी से कांग्रेस प्रत्याशी नंदेश्वर साहू अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं, नगर पालिका सिमगा से निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह भाटिया नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं, कसडोल नगर पंचायत से सभी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है.
chhattisgarh nikay chunav result: इन जगहों पर बीजेपी की जीत
cg nikay chunav result latest update: कसडोल और टुण्ड्रा नगर पंचायत में भाजपा की जीत हुई है. कबीरधाम में तीन नगर पंचायत पांडातराई, सहसपुर लोहारा व पिपरिया में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
chhattisgarh nikay chunav result 2025 live: 3 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की काउंटिंग चल रही है. रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. धमतरी, भानुप्रतापपुर, पखांजूर नपं अध्यक्ष पद पर BJP ने कब्जा कर लिया है. वहीं, सूरजपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. वहीं, 10 निगमों में 9 में बीजेपी आगे चल रही है
Chhattisgarh Nikay Chunav Results 2025 Live: 49 नगर पालिका सीटों में 8 पर बीजेपी आगे
छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. नगर पालिका की 49 सीटों में से भाजपा 8 पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.
cg nikay chunav result 2025 live: मतगणना जारी...
12 नगर पंचायतों में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, पंखाजूर नगर पंचायत में बीजेपी की जीत हो गई है.
ambikapur nikay chunav result 2025 live: भाजपा आगे
अंबिकापुर नगर निगम में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, बेमेतरा में भी बीजेपी 3 वार्डों में आगे चल रही है.
kondagaon nikay chunav 2025 result live: कोंडागांव के वार्ड 19 में बीजेपी जीती
कोंडागांव के वार्ड नंबर 19 में बीजेपी प्रत्याशी की जीत हो गई है.
Ripur Nikay Chunav Result 2025: रायपुर में बीजेपी आगे
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की काउंटिंग शुरू है. राजधानी राजपुर में बीजेपी आगे चल रही है.
Bijapur Nikay Chunav Result 2025: बीजापुर के 5 वार्डों में बीजेपी जीती
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की काउंटिंग शुरू है. बीजापुर के 5 वार्डों में बीजेपी जीत गई है.
CG Nagar Nigam Chunav Result: कुछ ही देर में शुरुआती रुझान
Raipur Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है. राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत समेत कुल 173 नगरीय निकायों में मतगणना शुरू हो गई है. अब से कुछ देर में शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे.
Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: मतगणना शुरू
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी.
CG Nagar Nigam Chunav Result: रायपुर में किसके बीच मुकाबला
छत्तीसगढ़ की रायपुर नगर निगम पर इस बार सबका फोकस है. यहां बीजेपी की ने मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ति दुबे को प्रत्याशी बनाया है. इस बार यहां 44.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब देखना यह है कि यहां बीजेपी और कांग्रेस में कौन शहर की सरकार बना रहा है.
Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 LIVE Updates: दुर्ग में 59 वार्ड पार्षदों के लिए मतगणना
दुर्ग के भारती विश्वविद्यालय में सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. यहां मतगणना के लिए 1 हजार अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. एक महापौर सहित कुल 60 वार्डों में से 59 वार्ड पार्षद चुने जाएंगे. वार्ड 21 की बीजेपी प्रत्याशी विद्यादेवी सिंह निर्विरोध चुने गए हैं.
Raigarh Nikay Chunav Result 2025 LIVE Updates: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतगणना आज
रायगढ़ में महापौर और पार्षद के लिए गढ़उमरिया के केआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी मतगणना. तीन काउंटिंग हाल के 48 टेबल में होगी मतगणना. हर वार्ड के एक टेबल में होगा मतगणना. 2 वार्डो में दो राउंड, 19 वार्डों में तीन राउंड, 24 वार्डों में चार राउंड और तीन वार्डों में पांच राउंड में होगी गिनती. जिले के अधिकारी कर्मचारी मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं. 9:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. रायगढ़ में भाजपा ने दो वार्डो में अपना निर्विरोध पार्षद पहले से ही बना लिया है.
Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 LIVE Updates: मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के वोटों की काउंटिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी. 10 बजे से शुरुआती रुझान सामने आने शुरू हो जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद स्थिति साफ होने लगेगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंग सेंटर की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.