MP में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा', इस खास मौके पर CM का ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2653018

MP में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा', इस खास मौके पर CM का ऐलान

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को अहम फैसला लेते हुए विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. यह फिल्म महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. 

MP में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा', इस खास मौके पर CM का ऐलान

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को अहम फैसला लेते हुए विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. यह फिल्म महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मोहन यादव ने एक सार्वजनिक सभा में इस खबर की घोषणा की.

सीएम मोहन यादव ने X पर लिखा- छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं...

14 फरवरी को रिलीज हुई थी फिल्म
लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस निर्मित छावा एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है. इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज, रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब, डायना पेंटी ने जीनत-उन-निसा बेगम, दिव्या दत्ता ने सोयराबाई, विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश और आशुतोष राणा ने हम्बीरराव मोहिते की भूमिका निभाई है. यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है. फिल्म को दर्शकों ने अब तक काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. 

Trending news