मकान मालिक को पता ही नहीं, बैंक वालों ने दूसरे को दे दिया लोन; नोटिस देख उड़े होश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2652314

मकान मालिक को पता ही नहीं, बैंक वालों ने दूसरे को दे दिया लोन; नोटिस देख उड़े होश

MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ के एक गांव में बिना फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरे की मकान पर लोन लेने का मामला सामने आया है. इस मामले में मकान मालिक ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है. 

मकान मालिक को पता ही नहीं, बैंक वालों ने दूसरे को दे दिया लोन; नोटिस देख उड़े होश

Jhabua News: मध्य प्रदेश के झाबुआ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां पेटलावद क्षेत्र के गांव महुड़ीपाड़ा कला में बिना मकान मालिक की अनुमति लोन निकालने का मामला सामने आया है. दरअसल, हुड़ीपाड़ा कला निवासी दिनेश गरवाल के पक्के मकान की रजिस्ट्री पंचायत के फर्जी प्रमाण पत्र और टैक्स रसीद के सहारे दूसरे व्यक्ति ने करवा ली. इसके बाद मकान पर 5 लाख का लोन ले लिया.

अधिकारियों ने शुरू की जांच
अब जब इस मामले में बैंक वाले दिनेश के पास बैंक वाले वसूली के लिए घर पर आए तब मामले का खुलासा हुआ. यह सुनकर मकान मालिक दिनेश भी हैरान हो गया. इसके बाद दिनेश ने इसकी जानकारी अधिकारियों दे दी है. संबंधित अधिकारियों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

जानिए कैसे हुआ खुलासा
मकान मालिक दिनेश ने बताया कि मकान में कुछ समय के लिए रिश्तेदार बंटी गरवाल रह रहा था. इसी का फायदा उठाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करवा ली. 19 दिसंबर 2023 को हस्तांतरण पत्र बनवा लिया, जिसमें बंटी ने अपनी पत्नी संतोषी के सह स्वामित्व का पंजीयन कराया. यही नहीं रिश्तेदार बंटी गरवाल ने गांव के ही दो व्यक्तियों को गवाह बनाया. इसके बाद उसने फर्जी दस्तावेज के माध्यम से 5 लाख रुपये का लोन लिया. अब बैंक से वसूली का नोटिस मकान के असली मालिक के पास पहुंचा है. तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ है.

जानिए क्या बोले पंचायत सचिव
इस पूरे मामले पर ग्राम पंचायत के सचिव अमृतलाल पाटीदार ने बताया कि पंचायत से कोई प्रमाण पत्र या टैक्स रसीद जारी नहीं की गई है. पंचायत इस धोखाधड़ी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी. दिनेश द्वारा की गई शिकायत की जांच करवाई जा रही ह. दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट- उमेश चौहान, जी मीडिया झाबुआ

ये भी पढ़ें- भक्तों के लिए जरूरी अपडेट! महाकाल मंदिर में शिवनवरात्रि पर बदलेगा पूजा का समय, जानें नया शेड्यूल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news