Farewell Party Dangerous Stunts in Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 12वीं के छात्रों के खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें छात्र स्कॉर्पियों और ट्रैक्टर पर खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं.
Trending Photos
Farewell Party Dangerous Stunts in Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां फेयरवेल पार्टी के दौरान इंटर के छात्रों ने खतरनाक स्टंटबाजी की. छात्र स्कॉर्पियों, बाइक और ट्रैक्टर पर सिंघम की तरह एंट्री ली. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि छात्र यह खतरनाक स्टंटबाजी स्कूल परिसर में किए. इस दौरान टीचर भी बच्चों को इस तरह करने से नहीं रोकें. बल्कि स्कूल प्रंबंधन यह इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
स्कूल प्रबंधन ने शेयर किया वीडियो
कवर्धा जिले के सरस्वती शिशु मंदिर में 12वीं के छात्रों का फेयरवेल पार्टी था. इस दौरान छात्र स्कॉर्पियो, बाइक और ट्रैक्टर पर सवार होकर स्कूल में एंट्री की. इसके बाद स्कूल परिसर में ही वे खतरनाक स्टंटबाजी करने लगे. इस दौरान स्कूल के टीचर भी मौके पर मौजूद थे. लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की और वे छात्रों के खतरनाक स्टंटबाजी को तमाशा की तरह देखते रहें. वहीं, इस घटना के बाद मंगलवार को स्कूल प्रबंधन से इस वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.
खतरनाक तरीके से ली स्कूल में एंट्री
सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कुछ छात्र स्कूल में 8-10 बाइक पर एंट्री लेते हैं. इसके बाद कुछ छात्र स्कॉर्पियों की गेट पर लटकते हुए स्कूल में एंट्री लेते हैं. वहीं, कुछ छात्र जेसीबी नुमा ट्रैक्टर पर खड़े होकर एंट्री लिए. छात्र काले चश्में और स्कूली ब्लेजर पहुंचे. छात्रों ने इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाली.
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही
बता दें कि जब छात्र खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे थे तो स्कूल के टीचर भी वहां मौजूद थे. अब सवार उठ रहा है कि जब छात्र खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे थे. तो स्कूल प्रबंधन ने रोकने की कोशिश क्यों नहीं की. स्कूल प्रबंधन वहां तमाशा देखता रहा और कार्रवाई न होता देख छात्रों का उत्साह और बढ़ा और वे स्कूल के ग्राउंड में ट्रैक्टर पर स्टंट करते रहे. हद तो तब हो गई जब खुद स्कूल प्रबंधन की तरफ से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
ये भी पढ़ें- कुबेश्वर धाम में महाशिवरात्रि की विशेष तैयारी, जानिए इस बार प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष बाटेंगे या नहीं?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!