MP के अतिथि शिक्षक ध्यान दें! अब 30 अप्रैल तक दे सकेंगे सेवाएं, आदेश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2651909

MP के अतिथि शिक्षक ध्यान दें! अब 30 अप्रैल तक दे सकेंगे सेवाएं, आदेश जारी

MP Guest Teachers: एमपी सरकार ने अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक बढ़ा दी हैं. अब अतिथि शिक्षक स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर सेवाएं देंगे. लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

 

MP के अतिथि शिक्षक ध्यान दें! अब 30 अप्रैल तक दे सकेंगे सेवाएं, आदेश जारी

Guest teacher services in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. एमपी सरकार ने अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. ये शिक्षक अब स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े स्थानों पर सेवाएं देंगे. लोक शिक्षण संचालनालय ने इस आदेश को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी और शिक्षकों की कमी भी पूरी हो सकेगी. अतिथि शिक्षकों की सेवाएं बढ़ाने का यह कदम खास तौर पर उन स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण है जहां नियमित शिक्षकों की नियुक्ति में देरी हो रही थी.  

यह भी पढ़ें: वाह! दुल्हन को हेलीकॉप्टर से उड़ा कर ले गया दूल्हा, देखने के लिए उमड़ा पूरा गांव

लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश
लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि शासकीय विद्यालयों मे शैक्षणिक व्यवस्था हेतु रिक्त पदों के विरूद्ध सत्र 2024-25 में विद्यालयों मे अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के निर्देश संदर्भित पत्रों मे दिये गये थे. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में रिक्त पदों के विरूद्ध आमंत्रित अतिथि शिक्षकों की सेवायें विद्यालय मे रिक्त पद होने की स्थिति में 30 अप्रैल 2025 तक ली जा सकेगी.  बता दें कि इससे पहले शैक्षणिक सत्र में 31 मार्च को ही अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त हो जाती थी.

यह भी पढ़ें: MP में फिर आएगी ठंड! 22 फरवरी से बदलेगा मौसम, जानें बारिश को लेकर IMD का अपडेट

इस वजह से लिया गया फैसला
बता दें कि सरकार ने यह फैसला इस कारण लिया है क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च तक समाप्त हो जाएंगी. साथ ही रिजल्ट भी घोषित हो जाएंगे. इसके बाद 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा. अगर नए सत्र से पहले अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी जातीं तो सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी हो जाती जिससे नए सत्र की शुरुआत में शिक्षा व्यवस्था पर असर पड़ता.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news