CG Panchayat Chunav 2025 Result Update: छत्तीसगढञ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे घोषित हो गए हैं. नगरीय निकाय की तरह ही पंचायत चुनाव में भी भाजपा की लहर देखने को मिल रही है.
Trending Photos
CG Panchayat Election 2025 Result: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 17 फरवरी को हुई थी. इसके बाद 18 फरवरी को इसके परिणाम आएं. नगर निकाय चुनाव की तरह ही गांव की सरकार बनाने में भाजपा आगे रही. प्रदेश भर के 53 ब्लॉकों में हुए जिला पंचायत चुनाव में सबसे अधिक भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है. आइए जानते हैं किस जिले में किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें आईं हैं.
बस्तर संभाग
बस्तर संभाग के 6 जिलों में जिला पंचायत की 24 सीटों पर चुनाव हुए थेय इसमें 17 सीटें भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खाते में आई है. जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के खाते में 5 सीटें आई हैं. वहीं, 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है. दंतेवाड़ा की 6 जिला पंचायतों में 4 पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत दर्ज हुई. जबकि 2 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के खाते में आई. वहीं, बीजापुर की 3 जिला पंचायतों में भाजापा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को एक-एक सीटें मिली और 1 निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में आई.
किसके खाते में कितनी सीटें
नारायणपुर जिले में पहले चरण में जिला पंचायत की 7 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें से सातों सीटें भाजपा समर्थितों के खाते में आ गई हैं. सुकमा जिले में 2 सीटों पर हुए चुनाव हुए. जिसमें भाजापा और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीटें गई हैं. वहीं, कोंडागांव जिले की 4 सीटों में से चारों सीटें भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पाले में गई हैं. गरियाबंद की 4 सीटों में 2 पर भाजपा समर्थित और 1 पर कांग्रेस समर्थित और एक पर गोगपा समर्थित प्रत्याशी को जीत मिली है.
17 फरवरी को हुए थे चुनाव
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कल 17 फरवरी 2025 को 53 ब्लॉकों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में प्रदेश के 57.99 लाख मतदाताओं में से औसतन 76 फीसदी लोगों ने वोट डाला. इसमें में 75.52 प्रतिशत पुरुष और करीब 76.10 प्रतिशत महिलाएं शामिल थी.
इन जगहों पर निर्विरोध पंच सरपंच
कई जिलों पंच सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. नक्सल प्रभावित राजनांदगांव के मानपुर जनपद पंचायत के औंधी क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत नवागांव व पेंदोड़ी में मतदाताओं ने सरपंच सहित सभी पंचों को निर्विरोध चुना गया. महासमुंद जिले में 39 सरपंच और 4596 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं, धमतरी जिले में 25 सरपंच और 1919 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Mayors Property: कितने अमीर हैं छत्तीसगढ़ के महापौर, इस महिला मेयर के पास है सबसे अधिक सोना
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!