MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. घर पर काम करने वाली नौकरानी ने मालिक के पीठ पीछे पैसों की चोरी कर अपने लिए सोने के गहने बनवा लिए थे. फिलहाल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Trending Photos
Rewa Maid News: मध्य प्रदेश के रीवा से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रिटायर्ड प्रोफेसर के घर काम कर रही नौकरानी ने अपनी सेटिंग बिठा कर बड़ा खेल कर दिया है. यूं तो आज कल सभी के घरों में मेड आती है. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से घरों में मेड को लगवाते हैं लेकिन रीवा की इस मेड की करतूत के बाद से आपको भी जरा चौकन्ना होने की जरूरत है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के रीवा में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर पर कामकाज के लिए एक महिला को रखा गया था. जिसका काम अमूमन तौर से घर को संभालना और साफ सफाई करना था. साफ सफाई के नाम पर रिटायर्ड प्रोफेसर के घर लगी ये मेड घर से पैसों की ही सफाई कर डालती थी. घटना रीवा के बिछिया इलाके में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर (बुजुर्ग दंपति) के घर की है. हाउस हेल्प के नाम पर रखी गई मेड उनके पीठ पीछे घर से चोरी करना शुरू कर दिया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब परिवार के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखा. फुटेज देखने के बाद से तुरंत बुजुर्ग दंपति ने मामले की शिकायत पुलिस के पास की.
ऐसे पकड़ी गई मेड
बुजुर्ग दंपति के घर से लगातार गायब हो रहे पैसों से उन्हें अपनी मेड पर शक हुआ. क्योंकि किसी का अगर उनके घर पर आना जाना लगा रहता है तो वो घर पर काम कर रही मेड का. संदेह के बाद दंपति ने अपना सीसीटीवी फुटेज देखा. फुटेज से उनका संदेह घर पर काम करती मेड पर और बढ़ गया. इसके बाद से रिटायर्ड फ्रोफेसर आशा त्रिपाठी ने थाने पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को घर से गायब हो रहे पैसों के साथ, मेड पर शक होने के बारे में बताया. रिटायर्ड फ्रोफेसर की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. जिसके बाद आरोपी महिला संगीता यादव (मेड) को गिरफ्तार कर लिया गया.
डेढ़ साल से उड़ा रही थी पैसे
गिरफ्तार हुई मेड से जब पुलिस ने पुछताछ शुरू की तो उसने अपने चोरी के काम को कबूल करते हुए चौंकाने वाली सच्चाई बताई. मेड ने बताया कि वो करीब डेढ़ साल से घर से पैसे चोरी कर रही है. घर के मालिक को पता न लगे इसलिए वो 500 और 1000 रुपये की चोरी किया करती थी. चोरी के पैसों से उसने अपने लिए एक जोड़ी सोने के झुमके और एक मंगलसूत्र बनवाया है. बच्चों की स्कूल की फीस भरी है. घर खर्च निकाला है. नौकरानी के बयान के बाद से उसके सारे जेवर बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है.