पोस्ट ऑफिस के सामने किसान ने कुचल दी खुद की उंगलियां, इस मजबूरी में उठाया कदम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2651225

पोस्ट ऑफिस के सामने किसान ने कुचल दी खुद की उंगलियां, इस मजबूरी में उठाया कदम

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक किसान ने खुद की उंगलियों को कुचल लिया. किसान ने यह कदम उस वक्त उठाया, जब वह बैंक के चक्कर काटते काटते परेशान हो गया. किसान का बायोमेट्रिक मशीन में फिंगरप्रिंट नहीं आ रहा था. इसकी वजह से वह रुपये नहीं निकाल पा रहा था. 

पोस्ट ऑफिस के सामने किसान ने कुचल दी खुद की उंगलियां, इस मजबूरी में उठाया कदम

Madhya Pradesh News: भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन का उद्देश्य नागरिक लंबी कतारों छुटकारा और आसान तरीके से अपने लेनदेन कर सके, लेकिन जानकारी और उचित मार्गदर्शन के अभाव में बैतूल जिले में एक किसान ने बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर प्रिंट नहीं आने से आहत होकर अपने हाथों के अंगूठे और उंगली को पत्थर से कुचल लिया. 

बता दें कि बैतूल के सराड गांव के निवासी किसान मिश्रू कुमरे का पोस्ट ऑफिस खेड़ीसांवलीगढ़ में बचत खाता है. त्यौहार में घर की जरूरतों के लिए मिश्रू पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालने गया, लेकिन पोस्ट ऑफिस के चार दिनों से चक्कर लगाने पर हर बार पोस्ट ऑफिस के जिम्मेदारों ने किसान के फिंगर प्रिंट नहीं आने पर उसके खाते से पैसे नहीं निकलने की जानकारी देकर उसे हर बार चलता कर दिया. 

रोज-रोज चक्कर काटकर परेशान हो गया था किसान
मिश्रू ने गांव से पोस्ट ऑफिस तक पहुंचने के लिए बस के किराए के पैसे भी उधार लिए थे. रोजाना बस का किराया देने और अपने ही पैसे जरूरत पड़ने पर उसे नहीं मिलने का जिम्मेदार किसान ने अपने हाथों के अंगूठे और उंगली को मानकर पत्थर से कुचल लिया. उसने पत्थर से अपने हाथ की अगुंलियों को कुचल दिया जिससे उसकी अगुंलियों से खून आने लगा और वहीं फूट-फूट कर रोने लगा. यह जानकारी उसके पड़ोसियों को पता चली तो वह जिम्मेदार ऑफिस वालों को ठहरा रहे थे.

मामले पर क्या बोले पोस्ट ऑफिस के जिम्मेदार अधिकारी
इस बात की जानकारी जब मिश्रू के पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने मिश्रू की मदद की है.  मिश्रू कुमरे एक गरीब परिवार का रहने वाला है. वह रोज चार दिन से पोस्ट ऑफिस जाने के लिए साइकिल की मदद से जाता था. इस मामले में पोस्ट ऑफिस के जिम्मेदार का कहना हैं कि मिश्रू ने संपर्क नहीं किया. मिश्रू को यह कदम नहीं उठाना चाहिए था. पैसे निकालने के और भी माध्यम थे जिनके जरिए पैसे निकाले जा सकते हैं. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news