Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की सरकार में मंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा केस में कांग्रेस लोकायुक्त को सबूत देने का तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लोकायुक्त से मुलाकात करेगा.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश की सरकार में मंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा केस में कांग्रेस लोकायुक्त को सबूत दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकायुक्त से मुलाकात की. सौरभ शर्मा के मामले में शिकायत दर्ज करवाई. कांग्रेस लोकायुक्त को भूपेंद्र सिंह के खिलाफ सबूत भी दिए. प्रतिनिधिमंडल में मध्य प्रदेश विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, पीसीसी चीफ के पॉलिटिकल एडवाइजर राजीव सिंह और भोपाल जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना शामिल थे.. यह प्रतिनिध मंडल शाम को लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा.
लोकायुक्त से शिकायत कर बाहर आए कांग्रेस नेता
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि सौरभ शर्मा मामले पर हमने लोकायुक्त से शिकायत की है. हमने कहा है कि इस मामले में सौरभ शर्मा बहुत छोटा सा आदमी है. मामले में भूपेंद्र सिंह के खिलाफ सबूत सौंपे हैं. उनको भी मामले में सह आरोपी बनाया जाना चाहिए. सौरभ की डायरी में टीसी और टीएम लिखा है. उसको क्लियर किया जाना चाहिए. ऐसे ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कौन हैं. सोने के बिस्किट और चांदी किसकी हैं?