मध्य प्रदेश में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल जा रहे हैं. भोपाल में 24 और 25 फरवरी से समिट शुरू होने जा रहा है. इसमें कनाड़ा, जापान, जर्मनी जैसे कई देशों से प्रतिनिधि आ रहे हैं.
Trending Photos
Global Investors Summit Bhopal: मध्य प्रदेश में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल जा रहे हैं. भोपाल में 24 और 25 फरवरी से समिट शुरू होने जा रहा है. इसमें कनाड़ा, जापान, जर्मनी जैसे कई देशों से प्रतिनिधि आ रहे हैं. खबर आ रही है कि समिट शुरू होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में एक बड़ी बैठक करने वाले हैं. इसमें प्रदेश के सभी बीजेपी सांसद, विधायकों के साथ संगठन के पदाधिकारियों को आने को बोला है. पीएम नरेंद्र मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ये बैठक लेंगे. इसके बाद यहीं पर डिनर करेंगे. इसके बाद राजभवन में रात्रि विश्राम रहेगा.
बताया जा रहा है पीएम मोदी सांसद और विधायकों का ओरल इंटरव्यू लेंगे. किसी भी मंत्री, सांसद, विधायक से कुछ भी पूछ सकते हैं पीएम मोदी. ओडिसा की तर्ज पर मप्र में नेताओं की बैठक होगी. प्रधानमंत्री भोपाल में पहली बार इस तरह से बैठक करने जा रहे हैं, जिसे लेकर राजनीतिक हलके में हलचल तेज हो गई है. मध्यप्रदेश के विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ करीब दो घंटे तक चर्चा करेंगे पीएम. इस दौरान मध्यप्रदेश के सभी विधायक, लोकसभा राज्यसभा के सभी 37 सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है. साथ ही कुछ चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारी सहित कुल 208 नेता मौजूद रहेंगे. इसमें केंद्र-राज्य की योजनाओं से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं. पीएम मोदी के मंच से संबोधन के बाद राउंड टेबल बैठक होगी.
बैठक के बाद प्रधानमंत्री सभागार परिसर के ग्राउंड में सभी के साथ डिनर करेंगे. 24 फरवरी को सुबह 10 बजे राजभवन से मानव संग्रहालय के लिए रवाना होंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट उद्घाटन के बाद वापस दिल्ली रवाना होंगे
अपडेट जारी.....