सिंगरौली में बवाल! गुस्साई भीड़ ने 6 बसों और 2 ट्रकों में लगाई आग, कई पुलिसवाले घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2646842

सिंगरौली में बवाल! गुस्साई भीड़ ने 6 बसों और 2 ट्रकों में लगाई आग, कई पुलिसवाले घायल

MP News: सिंगरौली में कोयला ले जा रहे एक ट्रेलर के पलटने से दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी.

 

सिंगरौली में बवाल! गुस्साई भीड़ ने 6 बसों और 2 ट्रकों में लगाई आग, कई पुलिसवाले घायल

Singrauli  News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शुक्रवार शाम को बवाल हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया. इस घटना में दोनों लोगों की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. 

यह भी पढ़ें: MP में जेट स्ट्रीम हवाओं ने बढ़ाई ठंड! कई जिलों में गिरा पारा, अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

हादसे में दो युवकों की मौत पर भड़के लोग
दरअसल सिंगरौली के अमिलिया घाटी में कोयला लेकर जा रहा एक ट्रेलर पलट गया, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने 6 बसों और 2 ट्रकों में आग लगा दी. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. एसपी मनीष खत्री ने बताया कि एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे के बाद कुछ लोग आक्रोशित हो गए और आगजनी की. अब कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है.

दोनों मृतक स्थानीय निवासी थे
बता दें कि यह हादसा  माड़ा थाना क्षेत्र के अमिलिया घाटी में हुआ. दोनों मृतक स्थानीय निवासी थे. अमिलिया घाटी में सड़क हादसे के बाद हुए बवाल की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. 

जिले के एसपी ने कही ये बात
उधर, जिले के एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे के बाद कुछ लोगों ने आक्रोशित होकर आगजनी की थी. अब कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. एक पुलिसकर्मी को भी मामूली चोटें आई हैं. हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी के दाम फिर आसमान पर, एक दिन में इतना उछाल! जानें भोपाल में नए रेट

कई पुलिसवाले घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा आग के हवाले किए गए वाहनों में से अधिकांश निजी कंपनी के थे. बताया जा रहा है कि ट्रक और बस जलाने की सूचना मिलने पर बरगवां थाना प्रभारी 10 से 12 पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. यहां कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news