Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: सभी 10 नगर निगमों में भाजपा की बंपर जीत, हर तरफ जश्न का माहौल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2646739

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: सभी 10 नगर निगमों में भाजपा की बंपर जीत, हर तरफ जश्न का माहौल

Chhattisgarh Civic Body Election Results 2025 Live Updates: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. किस सीट पर कौन सा पार्टी उम्मीदवार आगे चल रहा है, इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए ज़ी एमपी सीजी लाइव ब्लॉग...

 

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: सभी 10 नगर निगमों में भाजपा की बंपर जीत, हर तरफ जश्न का माहौल
LIVE Blog

Chhattisgarh Nikay Chunav Results 2025 Live Updates: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गई हैं. आज सभी 10 नगर निगमों में से 2 सीटों पर भाजपा की जीत हो गई है. अम्बिकापुर और चिरमरी में भाजपा को जीत मिल गई है. वहीं बाकी 8 सीटों पर भी भाजपा आगे चल रही है. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-कोरबा समेत सभी 10 नगर निगमों में महापौर और पार्षद पद के सबसे तेज नतीजे बता रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस में कौन आगे और कौन पीछे, यहां देखें सबसे तेज नतीजे.

15 February 2025
14:45 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: सभी 10 नगर निगमों में भाजपा की बंपर जीत
​छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगमों में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. हर तरफ जश्न का माहौल है.

14:30 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: 5 नगर निगम में भाजपा का कब्जा
​छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है. छत्तीसगढ़ के 5 नगर निगम में भाजपा ने कब्जा कर लिया है.

14:10 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: नगर निगम धमतरी में भाजपा प्रत्याशी की जीत
​धमतरी नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी की जीत, भाजपा प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा ने आशीष रात्रे बसपा को 34 हजार 85 वोटों से हराया, 40 वार्डों में भाजपा के 27 पार्षद जीते, कांग्रेस के 8 पार्षद जीते, जबकि अन्य को पांच सीटें मिलीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया.

13:20 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result: रायपुर नगर निगम में बीजेपी आगे
​रायपुर नगर निगम महापौर पद पर मीनल चौबे 86,675 वोटों से आगे चल रही हैं, कांग्रेस पीछे चल रही है.

13:02 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result: अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी
​अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी. भाजपा से महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत 1163 मतों से विजय हो गई तो वहीं नगर निगम में 30 से अधिक भाजपा पार्षदों की जीत हुई है. इधर जीत के बाद भाजपा महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि 'मेरी जीत उस वक्त होगी जब मैं जनता के लिए पूरे काम कर पाऊंगी और मेरा पहले काम पानी, शहर की साफ सफाई सहित जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करना है। मेरी जीत जनता की जीत हैं.'

12:45 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result: रायपुर में नगर निगम में बीजेपी की बंपर जीत
चौथे चरण के बाद रायपुर नगर निगम की मतगणना की स्थिति

कुल मत: 200289
मीनल चौबे (भाजपा):125228
​दीप्ति दुबे (कांग्रेस):63485

12:20 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025:  3 नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा
​छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है. सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 3 नगर निगमों पर कब्जा कर लिया है. जगदरपुर, अंबिकापुर और चिरमिरी में बीजेपी को जीत मिली है.

12:02 PM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: अंबिकापुर में बीजेपी की जीत
​छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 2 नगर निगमों पर कब्जा कर लिया है. अंबिकापुर में मंजूषा भगत ने कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की को 5000 वोटों से हराया है.

11:47 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: बीजेपी को बड़ी बढ़त 
​छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है. बीजेपी सभी 10 नगर निगमों में आगे चल रही है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 2 नगर निगमों पर कब्ज़ा कर लिया है. चिरमिरी में कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल रामनरेश राय से 4000 वोटों से हार गए हैं. 

11:45 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result: दुर्ग नगर निगम से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत
​दुर्ग नगर निगम का पहला परिणाम सामने आ गया है. वार्ड क्रमांक 29 से निर्दलीय प्रत्याशी बबीता गुड्डू यादव 605 वोटों से जीत गई हैं.

11:35 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result: राजनांदगांव नगर निगम में तीसरे राउंड की गिनती पूरी
राजनांदगांव नगर निगम में तीसरे राउंड की गिनती पूरी

मधुसूदन यादव (भाजपा)- आगे
निखिल द्विवेदी (कांग्रेस)- पीछे

11:04 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: राजनांदगांव नगर निगम में दूसरे राउंड की गिनती पूरी
राजनांदगांव नगर निगम में दूसरे राउंड की गिनती पूरी
बीजेपी ( मधुसूदन यादव) (आगे )
​कांग्रेस ( निखिल द्विवेदी ) पीछे

10:50 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: रायपुर नगर निगम में BJP आगे
​रायपुर नगर निगम में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे कांग्रेस की दीप्ति दुबे से 10 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

10:44 AM

 Nikay Chunav Result 2025: महापौर की भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत आगे
​अंबिकापुर नगर निगम में महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत डॉ.अजय तिर्की से तीन हजार से अधिक मतों से आगे चल रही हैं.

10:31 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: राजनांदगांव नगर निगम में पहले राउंड की गिनती पूरी 
राजनांदगांव नगर निगम में पहले राउंड की गिनती पूरी
भाजपा ( मधुसूदन यादव) (आगे )
​कांग्रेस ( निखिल द्विवेदी ) पीछे

10:25 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result: अंबिकापुर नगर निगम में पहले चरण में भाजपा आगे
​अंबिकापुर नगर निगम में पहले चरण में भाजपा आगे चल रही है. भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत आगे चल रही हैं.

10:10 AM

Nikay Chunav Result 2025: दुर्ग में पहले राउंड की गिनती में BJP आगे
​दुर्ग नगर निगम में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार 1350 वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस की प्रेमलता साहू पीछे चल रही हैं.

09:46 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: 10 निगमों में से BJP 9 में आगे
​शुरुआती रुझानों में 9 नगर निगमों में भाजपा आगे चल रही है. अंबिकापुर में डॉ. अजय तिर्की आगे चल रहे हैं.

09:37 AM

Nikay Chunav Result 2025: भाजपा की जीत पर नारेबाजी
​पखांजूर- भाजपा की जीत पर भाजपाईओ ने की आतिशबाजी. भाजपाइओं ने जमकर की नारेबाजी.

09:35 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result: कवर्धा नगर पालिका चुनाव : 
​डाकमत पत्र 

आप         02

भाजपा     27

कांग्रेस      09

निरस्त    03

09:30 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Results LIVE: महापौर पद के लिए BJP-कांग्रेस में टक्कर
​छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मेयर-पार्षद चुनाव की काउंटिंग चल रही है. नगर निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर है. 

09:20 AM

Ripur Nikay Chunav Result 2025: रायपुर में बीजेपी आगे
​छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की काउंटिंग शुरू है. राजधानी राजपुर में बीजेपी आगे चल रही है. 

09:10 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav: नारायणपुर में बालक हाईस्कूल में हो रही है मतगणना
नगर पालिका के अध्यक्ष और 15 पार्षदों के भाग्य का फैसला आज , बालक हाईस्कूल में हो रही है मतगणना , 15 टेबल में होगा 21 मतदान केंद्रों की गिनती , 25 सालों से नगर की सत्ता से बाहर भाजपा को इस बार उम्मीद नगर की सत्ता में काबिज होने की आश , कुछ ही घंटों में हो जायेगा फैसला , किसकी बनेगी नगर की सरकार.

09:05 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: बलौदाबाजार डाक मतपत्र की गिनती हुई शुरू
​डाक मतपत्र की गिनती हुई शुरू. कुछ देर बाद EVM की मतगणना होगी शुरू. 3 नगर पालिका पर 5 नगर पंचायत की हो रही मतगणना.

08:12 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result:  काउंटिंग को लेकर तैयारी
​बेमेतरा जिले में काउंटिंग को लेकर अधिकारी और अभ्यर्थी एजेंट पहुंचना रहे है. वहीं बेमेतरा में 1 नगर पालिका में 21 टेबलों है और दो राउंड में होगी गिनती, 9 नगर पंचायतों में 15 15 टेबलों में मतगणना का कार्य संपन्न होगा जिसे लेकर कर्मचारियों मतगणना स्थल पहुंचना शुरू कर दिए हैं. वहां दो राउंड में एवं जिन वार्डों के लिए एक मतदान केंद्र थे वहां एक ही राउंड में मतगणना का कार्य संपन्न होगा.

07:55 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Live: आज प्रत्याशियों के खुलेंगे भाग्य
​10 नगर निगम, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत समेत 173 निकायों के परिणाम आज आएंगे सामने. पार्षद, महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए किया गया था मतदान. कुल 10,422 प्रत्याशी चुनावी मैदान में. महापौर और अध्यक्ष पद के लिए 970 प्रत्याशी चुनावी रण में.वार्ड पार्षद के लिए 9452 प्रत्याशी चुनावी मैदान में. सुबह 9 बजे से होगी मतगणना शुरू.

07:52 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: अंबिकापुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना
​नगरी निकाय चुनाव के आज आएंगे नतीजे. अंबिकापुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना. 48 वार्डों के लिए 3 मतगणना कक्ष है बनाए गए. 48 टेबलों पर होगी वोटों की गिनती. मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लगा प्रतिबंध. कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना. पहले डाक मतपत्रों की होगी गिनती. डाक मतपत्र के बाद ईवीएम में कैद प्रत्यशियों के भाग्य का होगा फैसला.  अंबिकापुर सीट से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की और भाजपा से मंजूषा भगत है आमने सामने.

06:28 AM

Nikay Chunav Result 2025: रायपुर नगर पालिका निगम निर्वाचन की मतगणना आज
​राजधानी स्थित सेजबहार शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया स्ट्रांग रूम. सुबह 9 बजे से डाकमत पत्रों की गिनती होगी शुरू 9.30 बजे ईवीएम मशीन से मतों की गिनती की जाएगी. 70 वार्डों के 1095 मतदान केंद्र में मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती. कुल 114 मतगणना टीम करेगी मतों की गिनती.मतगणना के लिए लगाए जाएंगे 104 टेबल. पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 मतगणना टेबल लगेंगे. रायपुर जिला के 5 नगर पालिका, 5 नगर पंचायतों की भी होगी मतों की गिनती.

06:25 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live:  2 बजे तक हो सकता है क्लियर 
​जानकारी के अनुसार शहर में किसकी सरकार बनेगी दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह से साफ हो सकता है. सबसे पहले मेयर के नतीजे घोषित किए जाएंगे, इसके बाद पार्षदों के नामों की घोषणा की जाएगी.

06:21 AM

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: 9 बजे से शुरू होगी गिनती 
​छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में महापौर कौन बनेगा, इसका फैसला आज होने जा रहा है. सबसे पहले सुबह 9 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. इसके बाद करीब 9.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.

Trending news