आकाशीय बिजली गिरने के मामले में MP देश में नंबर वन, CROPC की रिपोर्ट में चौकाने वाला आंकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1280292

आकाशीय बिजली गिरने के मामले में MP देश में नंबर वन, CROPC की रिपोर्ट में चौकाने वाला आंकड़ा

आकाशीय बिजली गिरने के मामले में एक अहम रिपोर्ट सामने आई है. क्लाइमेट रेसीलिएंट ऑब्जरविंग सिस्टम प्रमोशन काउंसिल CROPC की रिपोर्ट में बताया गया है कि आकाशीय बिजली गिरने के मामले में मध्य प्रदेश देशभर में नंबर वन है. जबकि छत्तीसगढ़ का बिजली गिरने के मामले में दूसरा स्थान है. 

आकाशीय बिजली गिरने के मामले में MP देश में नंबर वन, CROPC की रिपोर्ट में चौकाने वाला आंकड़ा

आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. क्योंकि मध्य प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जो आकाशीय बिजली गिरने के मामले में देशभर में नंबर वन है. देश में सबसे ज्यादा बार बिजली मध्य प्रदेश में गिरी है. CROPC की रिपोर्ट में यह चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि पिछले एक साल में मध्य प्रदेश में कितने बार बिजली गिरी है. 

CROPC की रिपोर्ट का आंकड़ा 
क्लाइमेट रेसीलिएंट ऑब्जरविंग सिस्टम प्रमोशन काउंसिल CROPC की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि पिछले एक साल के दौरान मध्य प्रदेश में 6 लाख 55 हजार 788 लाख बार बिजली गिरी है. यानि मध्यप्रदेश में सालाना 13.85% की दर से बढ़ रहीं बिजली गिरने की घटना. दरअसल, मध्य प्रदेश क्षेत्र और भौगोलिक दृष्टि से एक बड़ा राज्य है. जिससे राज्य में बिजली गिरने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. 

पिछले 6 महीनों में बिजली गिरने की घटना की वजह से अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 10 साल में यह सबसे ज्यादा है. क्योंकि 2021 में 116 तो 2020 में 168 मौतें हुईं थी. लेकिन इस बार यह आंकड़ा बढ़ गया है. 

छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर 
खास बात यह है कि बिजली गिरने के मामले में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ भी पीछे नहीं है. आकाशीय बिजली गिरने के मामले में दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है. छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 5 लाख 76 हजार 498 बार बिजली गिरी है. छत्तीसगढ़ में 14.16 प्रतिशत की दर से बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं. क्लाइमेट रेसीलिएंट ऑब्जरविंग सिस्टम प्रमोशन काउंसिल और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मिलकर यह रिपोर्ट तैयार की है. 

बता दें कि मध्य प्रदेश का मौसम पिछले कुछ सालों में तेजी से बदला है. जिसके चलते यह स्थिति बनी है. तेजी से बदलते वातावरण के चलते धरती के तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है. खास बात यह है कि दुनियाभर के मौसम वैज्ञानिक भी इस बात का इशारा कर चुके हैं. हालांकि यह आंकड़ा थोड़ा परेशान करने वाला है. क्योंकि पिछले कुछ सालों में एमपी में बिजली गिरने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. 

ये भी पढ़ेंः Bhopal Jila Panchayat Election: कांग्रेस जाएगी कोर्ट, बागियों पर बड़ा एक्शन

Trending news