Mangla Gauri Vrat August: अगस्त माह में पड़ेंगे इतने मंगला गौरी व्रत! ऐसे पूजा करने से दूर हो जाएंगे सारे दोष
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1804023

Mangla Gauri Vrat August: अगस्त माह में पड़ेंगे इतने मंगला गौरी व्रत! ऐसे पूजा करने से दूर हो जाएंगे सारे दोष

Mangla Gauri Vrat Puja Vidhi: सावन के महीने में पड़ने वाले मंगलवार पर मंगलागौरी की पूजा की जाती है. अगस्त महीने में कितने मंगलवार पड़ेंगे यहां जानिए डेट और पूजा विधि. 

Mangla Gauri Vrat August: अगस्त माह में पड़ेंगे इतने मंगला गौरी व्रत! ऐसे पूजा करने से दूर हो जाएंगे सारे दोष

Mangla Gauri Vrat August: सावन का महीना चल रहा है. इस साल सावन लगभग दो महीनों का है. इन महीनों में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा करने से कई सारे फायदे मिलते हैं. इन महीनों में मंगलागौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat Puja Vidhi)भी पड़ता है. जिसमें महिलाएं व्रत रखकर अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. कैलेंडर के हिसाब से अगस्त महीनें इस बार इतने मंगलागौरी व्रत पड़ेंगे.

पूजा विधि 
मंगला गौरी का व्रत रखने वाली महिलाएं मंगलवार के दिन नहाने के बाद एक चौकी पर सफेद और लाल कपड़ा बिछा लें. इसके बाद सफेद कपड़े पर चावल से नौ ग्रह बना लें. इसके बाद लाल कपड़े पर गेंहू से षोडश माता का चित्र बना लें.  आगे बढ़ते हुए एक तरफ कलश रखें और दूसरी तरफ चावल रखकर कलश को स्थापित करें साथ ही साथ कलश में जल रखें. इसके अलावा चौमुखी में दीपक बनाकर 16- 16 तार की चार बत्तियां डालकर जलाएं. 

पूजा करते समय ध्यान रहे कि सबसे पहले आप गणेश भगवान की पूजा करें. इसके अलावा मंगला गौरी बनाकर उन्हें जल, दूध, दही आदि से स्नान करवा कर वस्त्र पहनाकर रोली, चन्दन, सिन्दूर, मेंहदी व काजल लगाएं, साथ ही साथ सोलह तरह के फूल पत्ते माला चढ़ाएं और मेवा, सुपारी, लौंग, मेंहदी, शीशा, कंघी और चूड़िया चढ़ाकर विधिवत पूजा करें.

ये भी पढ़ें: Benefits of Harsingar Plant: बहुत काम का है हरसिंगार का पौधा! घर पर लगाने से मिलेंगे कई फायदे 

कब- कब पड़ रहा है मंगला गौरी व्रत 

  • 1 अगस्त - अगस्त माह का पहला मंगलागौरी व्रत 
  • 8 अगस्त- अगस्त माह का दूसरा मंगलागौरी व्रत 
  • 15 अगस्त- अगस्त माह का तीसरा मंगलागौरी व्रत 
  • 22 अगस्त- अगस्त माह का चौथा मंगला गौरी व्रत 
  • 29 अगस्त- अगस्त माह का पांचवा मंगलागौरी व्रत 

 

 

ऐसे करें उद्यापन 
सावन माह के मंगलवारों का व्रत करने के बाद इसका उद्यापन करना चाहिए. उद्यापन करते समय ध्यान रखना चाहिए कि इस दिन मेंहदी लगाकर पूजा करनी चाहिए. पूजा करते समय एक चौकी के चार कोनों पर केले के चार थम्ब लगाकर मण्डप पर एक ओढ़नी बांधनी चाहिए. कलश पर कटोरी रखकर उसमें मंगलागौरी की स्थापना करनी चाहिए. इसके बाद उद्यापन करना चाहिए. साथ ही साथ मंगला गौरी व्रत कथा भी पड़नी चाहिए. ऐसा करने वाली महिलाओं को मनचाहा फल मिलता है और सारे दोष दूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips for Money: घर पर इन 5 चीजों का लाना होता है बेहद शुभ! मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाती है तिजोरी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news