mp news: महाकुंभ में एमपी के 5 श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम यादव ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है. पोस्ट में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है.
Trending Photos
cm mohan yadav:प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में 29 जनवरी की सुबह अचानक भगदड़ मच गई थी. अचानक मची इस भगदड़ में लगभग 30 लोगों की मौत बताई जा रही है. जिसमें मध्य प्रदेश के 5 लोग भी शामिल थे. महाकुंभ में मध्य प्रदेश के 5 लोगों की मौत पर सीएम मोहन यादन ने दुख जताया है, साथ ही मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया है. यह रकम पहले 2-2 लाख थी जिसे बढ़ाकर अब 4 लाख कर दिया गया है.
सीएम यादव का बयान
सीएम मोहन यादव ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा कि, "प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्य प्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है. सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 2-2 लाख रुपये से बढ़ाकर 4-4 लाख रुपये करने के निर्देश करता हूं. दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है."
भगदड़ में गई जाने
दरअसल, 29 जनवरी रात 1 बजे के करीब जब लोग घाट की तरफ जा रहे थे तो बैरिकेडिंग के पास सोए लोगों के पैरों में फंसकर गिर गए, जिसके बाद पीछे आ रही भीड़ एक के ऊपर एक गिरती चली गई. जिसे काबू कर पाना मुश्किल होता गया और यही भीड़ भगदड़ में तबदील हो गई. इस भगदड़ में एमपी के 5 लोगों की जान चली गई. ये सभी भोपाल, नर्मदापुरम, छतरपुर और रायसेन के रहने वाले थे. मौत की खबर पाते ही इनके परिवार में मातम छा गया. वहीं भगदड़ में कई परिवार अपनों से बिछड़ गए हैं. लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
MP-UP बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम
इस घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने श्रद्धालुओं की उचित व्यवस्था के लिए MP-UP बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम किए हैं. जहां श्रद्धालुओं को खाने -पीने की व्यवस्था से लेकर ठहरने की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. इन व्यवस्थाओं के साथ डॉक्टरों की टीम भी समय - समय पर श्रद्धालुओं के उपचार के लिए मौजूद है. सीएम मोहन यादव ने हादसे में जान गवाने वाले लोगों पर दुख जताते हुए उन्हें आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. पहले मोहन सरकार ने आर्थिक सहायता के तौर पर 2-2 लाख रूपये मृतकों के परिवार वालों को सहायता राशी के रूप में देने का ऐलान किया था, जिसे अब बढ़ाकर 4 लाख रूपये कर दिया गया है.