MP Gehu Kharidi: मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी के लिए इस बार 62 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है. इस बार किसानों को 150 रुपए एक्स्ट्रा मिलने वाले हैं.
Trending Photos
MP Kisan: मध्य प्रदेश में इस बार 62 हजार से ज्यादा किसानों ने गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन कराया है. इस बार गेहूं का उपार्जन 31 मार्च तक किया जाएगा, खाद्य विभाग की तरफ से गेहूं खरीदी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की तरफ से बताया गया कि इस बार गेहूं खरीदी के लिए 62 हजार 77 किसानों ने पंजीयन कराया है, जबकि 31 मार्च तक पंजीयन किसान करा सकते हैं. इस बार भी मध्य प्रदेश में गेहूं की बंपर खरीदी होने की उम्मीद है, ऐसे में सभी जिलों में खरीदी केंद्रों पर अभी से तैयारियां बनाने के निर्देश जारी हो चुके हैं.
गेहूं खरीदी पर 150 रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे
मध्य प्रदेश में किसानों को इस बार गेहूं खरीदी पर 150 रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे. दरअसल, पिछले साल गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए था, लेकिन इस साल 2025-26 के लिए सरकार ने 150 रुपए बढ़ाकर समर्थन मूल्य 2425 रुपए कर दिया है. ऐसे में किसानों को हर क्विंटल पर 150 रूपये अधिक मिलेंगे. इस बार प्रदेश में किसानों की गेहूं खरीदी के लिए पर्याप्त सुविधाएं मिले इसलिए खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है. पिछले साल 3800 खरीदी केंद्र बने थे, लेकिन इस बार मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि 4000 से ज्यादा खरीदी केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि किसानों को गेहूं खरीदी में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ेंः MP में बजट सत्र से पहले ही सियासी घमासान, कांग्रेस के 2 MLA कोर्ट में लगाएंगे याचिका
क्लीनिंग मशीन भी लगेगी ?
बताया जा रहा है कि इस बार खाद्य विभाग की तरफ से गेहूं खरीदी केंद्रों पर गेहूं की मेकेनाइज्ड क्लीनिंग के लिये मशीन लगाने का प्रस्ताव भी आया है, ताकि खराब गेहूं की खरीदी रुक सके. हालांकि इस पर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. मध्य प्रदेश में इस बार गेहूं खरीदी के लिए डिजिटल प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जहां रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन हो रहा है तो गेहूं की खरीदी भी ई-उपार्जन सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी, ताकि खरीदी के बाद किसानों को ऑनलाइन ही पूरी सिल्प मिलेगी. पैसा भी किसानों के उन्हीं खातों में भेजा जाएगा, जो आधार कार्ड से ऑनलाइन रजिस्ट्रेट हैं.
बंपर गेहूं खरीदी की उम्मीद
मध्य प्रदेश में इस साल भी बंपर गेहूं खरीदी की उम्मीद है. पिछले साल मध्य प्रदेश में किसानों ने 6 लाख 16 हजार किसानों की तरफ से 48 लाख 38 हजार मीट्रिक टन गेहूं बेचा गया था. जहां गेहूं खरीदी में मध्य प्रदेश में सबसे आगे रहा था. इस बार भी प्रदेश में गेहूं की बंपर खरीदी की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि प्रदेश के सभी जिलों में गेहूं की खेती होती है.
ये भी पढ़ेंः मोहन सरकार इस तारीख को पेश कर सकती है MP का बजट, 10 से 24 मार्च में होगी 9 बैठकें
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!