Karan Singh Verma: मोहन सरकार में शामिल एक सीनियर मंत्री एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं, मंत्री सीहोर जिले से आते हैं.
Trending Photos
MP Politics: मोहन सरकार में शामिल एक मंत्री ने बीजेपी को वोट नहीं देने वालों पर निशाना साधा है, एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि 'वोट देते समय इन्हें ना जाने कहा से पाकिस्तान की माता आ जाती है.' उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जबकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब मंत्री ने ऐसा बयान दिया हो इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं, अब मंत्री फिर से चर्चा में हैं.
करण सिंह वर्मा ने दिया बयान
दरअसल, मोहन सरकार में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का एक बयान फिर से सियासी हलकों में चर्चा में आ गया है. सीहोर जिले के धामन्दा गांव में शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा 'लोग गेंहू लेने तो सबसे पहले आए जाते है, पर वोट देते समय इनमें पाकिस्तान की माता माई आ जाती है, ये भाजपा को वोट नहीं देते, इनको मालूम होना चाहिए कि हम देश के लिए काम करते हैं, हमने अब्दुल कलाम को देश का राष्ट्रपति बनाया था. भइया ये देश आपका भी है.'
मंत्री ने कहा 'हम भी व्यक्ति हो किसी भी वर्ग का हो हम किसी को छांटते नहीं है, हम देश के लिए ही काम करते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अब्दुल कलाम साहब को देश का राष्ट्रपति भी बनाया था. हम तो मिलकर देश के लिए काम करते हैं.' मंत्री करण सिंह वर्मा का यह बयान फिर से सुर्खियों में बना हुआ है.
अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं मंत्री
बता दें कि मंत्री करण सिंह वर्मा अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था 'राहुल गांधी मानसिक रूप से पीड़ित हैं और उन्हें इस मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाना चाहिए.' उनका यह बयान भी चर्चा में रहा था. जबकि राजस्व विभाग के कर्मचारियों से भी मामला उलझा था. बता दें कि करण सिंह वर्मा बीजेपी के सीनियर नेता हैं और वह सीहोर जिले की इच्छावर विधानसभा सीट से विधायक हैं, वर्मा पहले की सरकारों में भी मंत्री रह चुके हैं.
सीहोर से दिनेश नागर की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP में इस महिला विधायक में उलझी बीजेपी कांग्रेस, विधानसभा स्पीकर के लिए भी सरदर्द
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!