Kachara Jihad In Indore: इंदौर इस बार भी जीता तो लगातार 8वीं बार देश का सबसे साफ शहर का खिताब जीत लेगा. लेकिन क्या इसे रोकने के लिए जानकर कोई साजिश की जा रही है. एक मामला आया जहां चोइथराम मंडी के पास सफाई कर्मी सड़क साफ कर रहे थे, तभी बाइक से 3 युवक आए और कचरा फेंकर भागने लगे. रोका आर चालान बनाने की बात कही तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली.
Trending Photos
Indore News: अजब मध्य प्रदेश की राजनीति की एक और गजब तस्वीर. देश के सबसे स्वच्छ शहर में गंदगी पर सियासतहो रही है. मामला शुरू हुआ जब साफ सुथरी सड़कों पर विशेष वर्ग समुदाय के लड़कों ने आकर कचरा फैलाया और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. बीजेपी ने कहा ये कचरा जिहाद है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को तैयारियों के बीच जानकर ये हरकत की जा रही है. इसपर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर बड़ा पलटवार करते हुए बयान को ही 'बयान जिहाद' बता दिया.
कचरा फेंकने पर FIR
बीजेपी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों में शहर की सरकार जुटी है. दिन रात महापौर और नगर निगम कमिश्नर से लेकर सफाई मित्र शहर के कोने-कोने की सफाई में जुटे हुए हैं. कहीं कोई चूक ना रह जाए. आठवीं बार स्वच्छता का खिताब जीतने के लिए इंदौर में युद्ध स्तर पर साफ सफाई चल रही है. सफाई को लेकर सख्ती इतनी कि कचरा फेंकने पर एफआईआर दर्ज हो रही है. ऐसे में भी कुछ लग इस मेहनत पर पलीता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. मामला राजेंद्र नगर क्षेत्र से आया है. चोइथराम मंडी के पास सफाई कर्मी सड़क की सफाई कर रहे थे. तभी बाइक से तीन युवक आए और कचरा फेंकर भागने लगे. निगम कर्मचारियों ने पकड़कर चालान बनाने की बात कही तो गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी तक दे डाली.
थूक जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद कचरा जिहाद
हाफिज, मतीन और तौफीक नामक के युवकों पर निगम अधिकारी की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मुस्लिम युवकों के द्वारा गंदगी फैलाने की घटना को लेकर बीजेपी ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि थूक जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद कहीं ये कचरा जिहाद तो नहीं है. शहर को रोका तो नहीं जा रहा. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ये साजिश तो नहीं. इसपर कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा ये बयान नहीं बल्कि 'बयान जिहाद' है. स्वच्छता के साथ कोई खिलवाड़ करें तो कार्रवाई होना भी लाजमी है, लेकिन इस पर भी बयानबाजी करना बयान जिहाद की श्रेणी में आता है. सड़क पर कचरा फेंकने पर FIR दर्ज होने के बाद से भाजपा और कांग्रेस सामने सामने है. गंदगी पर शुरू हुई सियासत प्रदेश में कितना सियासी घमासान मचाएगी ये अलग बात है, लेकिन कचरा जिहाद शब्द जरूर चर्चा में आ जाएगा. सवाल तो गंभीर है भी कि हाफिज मतीन और तौफीक ने काम बदमाशी में किया या कोई और मंशा है.