mp news:एमपी में एक चोर ने अनोखे तरीके से चोरी की. चकमा देने के लिए पेंट-शर्ट के ऊपर साड़ी पहनकर पेट्रोल पंप से 70 हजार रुपए उड़ा ले गया. पुलिस ने सीसीटीवी से चोर की पहचान कर ली.
Trending Photos
Ujjain news:मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यूं तो क्राइम पेट्रोल के हर एपिसोड में चेतावनी दी जाती है कि दिखाए जा रहे क्राइम के तरीकों को रियल लाइफ में कॉपी ना करें, लेकिन एमपी में एक चोर ने यहीं से आइडिया लिया और चोरी कर डाली. महाकाल की नगरी उज्जैन में एक चोर ने पेट्रोल पंप से 70 हजार रूपये उड़ा लिए. चोरी करने का तरीका काफी अलग था जिसे देख हर कोई हैरान है.
क्या है मामला
दरअसल, उज्जैन में एक पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोर चोरी करने के इरादे से पेंट-शर्ट के ऊपर साड़ी पहनकर घुस गया. यहां उसने ऑफिस में रखे टेबल के ड्रॉज से 70 हजार रुपए कैश निकाले और तुरंत पैसो को लेकर फरार हो गया. चोर ने न सिर्फ साड़ी बल्कि फिंगर प्रिंट से बचने के लिए हाथ में पिंक कलर के ग्लव्स भी पहन रखे थे. घटना आगर रोड के बिहारिया गांव के श्री यशराज पेट्रोल पंप की बताई जा रही है.
चोरी करने का यूनीक स्टाइल
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से एमपी पुलिस ने चोर को 12 घंटें में ही पकड़ लिया था. आरोपी का नाम कपिल गोयल बताया जा रहा जो अरनिया नजीक का रहने वाला है. पहले तो आरोपी ने पेट्रोल पंप का रेकी की फिर साड़ी और हाथ में पिंक ग्लव्स पहने इस चोरी को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
क्राइम पेट्रोल से सीखा चोरी करने का तरीका
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि उसे क्राइम पेट्रोल का एक एपिसोड देखकर इस तरह से चोरी करने का आइडिया आया था. पेंट-शर्ट के ऊपर ही उसने साड़ी पहन ली थी. इस घटना के एक घंटे पहले आरोपी सफेद जूते और गुलाबी दस्ताने पहनकर पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था जिसकी वजह से उेसे पहचानने में आसानी हुई और 12 घंटे के अंदर ही आरोपी पकड़ा गया.