Sehore: ये किसका बच्चा है? नदी में तैरता मिला अज्ञात नवजात का शव, परिजनों को खोज रही पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2635879

Sehore: ये किसका बच्चा है? नदी में तैरता मिला अज्ञात नवजात का शव, परिजनों को खोज रही पुलिस

Sehore Latest News in Hindi: सीहोर के सीवन नदी में नवजात शिशु का शव मिला है. यह नवजात शिशु का शव किसका है और कहां से आया, इसको लेकर पुलिस जांच शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

Sehore: ये किसका बच्चा है? नदी में तैरता मिला अज्ञात नवजात का शव, परिजनों को खोज रही पुलिस

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां सीवन नदी के महिला घाट पर नवजात का शव तैरता हुआ मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया. इसके बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह पता लगाने की की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह बच्चा किसका था और उसे किसने नदी में फेंका है?

किसने फेंका शव

दरअसल, आज यानी शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र सीहोर में बहने वाली सीवन नदी के घाट पर एक नवजात शिशु का शव तैर रहा था. जिसे स्थानीय लोगों ने देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाल कर पीएम के लिए भेजा है. इस पूरे मामले में अभी यह ज्ञात नहीं हो सका है कि शव को वहां किसने फेंका है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और इसकी जांच शुरू कर दी है कि इस मृत लावारिस बच्चे के परिजन कौन हैं और परिजनों ने ऐसा क्यों किया?

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस पूरे मामले की जांच सीहोर कोतवाली पुलिस कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पुलिस जल्द से जल्द ही इस मामले में शामिल दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

बच्चे के शव को लेकर सवाल यह उठ रहा है कि क्या बच्चे को मरने के बाद परिजनों ने नदी में फेंका है या ऐसे ही डाल दिया. अगर बच्चा की मौत भी हो गई हो तो उसे इस तरह नदी में क्यों बहवाया? हालांकि, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मामले के जांच के बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा.

रिपोर्ट- दिनेश नागर, जी मीडिया सीहोर

ये भी पढ़ें- Indore Road Accident: महाकाल का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार, 6 की मौत; कई घायल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news