एमपी लोकल चुनाव में भी ऑपरेशन कमल की तैयारी, बड़े नेताओं को जिम्मेदारी, जानिए कौन है टारगेट?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1256089

एमपी लोकल चुनाव में भी ऑपरेशन कमल की तैयारी, बड़े नेताओं को जिम्मेदारी, जानिए कौन है टारगेट?

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीनों चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. अब सबको नतीजों का इंतजार है. इस बीच बीजेपी ने अपने नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. ऐसे में जिलों के सियासी संग्राम में नतीजो से पहले ही घमासान मचता दिख रहा है. 

एमपी लोकल चुनाव में भी ऑपरेशन कमल की तैयारी, बड़े नेताओं को जिम्मेदारी, जानिए कौन है टारगेट?

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है. ऐसे में अब सबकी नजरे नतीजों पर है. जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्यों की वोटिंग के बाद प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. हालांकि नतीजों की आधिकारिक पुष्टि 14 और 15 जुलाई को ही होगी. लेकिन राजनैतिक दलों को जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष बनाने की टेंशन होने लगी है. क्योंकि वोटिंग के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. ऐसे में जिले की सरकार के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. 

दरअसल, पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद भाजपा और कांग्रेस को जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष बनाने का टेंशन सताने लगा है. ऐसे में दोनों दल सक्रिए हो गए हैं क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए इस बार बीजेपी कांग्रेस में कड़ा मुकाबला दिख रहा है. 

बीजेपी ने बड़े नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी 
जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपने सभी मंत्री, विधायक और सांसदों को जिम्मेदारी सौंप दी है. क्योंकि जिलों के सियासी संग्राम में नतीजो से पहले ही घमासान मचता नजर आ रहा है. 

निर्दलीय प्रत्याशियों को साधने में जुटी भाजपा 
दरअसल, प्रदेश के सभी 52 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए बीजेपी के मंत्री, विधायक और सांसद एक्टिव हो चुके हैं. इस बार पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हुए हैं, ऐसे में वोटों की गिनती के आधार पर कई जगहों पर परिणामों का पहले ही अंदाजा लगाया गया. हालांकि कभी स्पष्ट घोषणा नहीं हुई. लेकिन कई जिलों में इस बार कांग्रेस और बीजेपी से इतर निर्दलीय प्रत्याशी भी जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य बनते दिख रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के नेताओं ने अभी से जिले में अपना अध्यक्ष बनाने के लिए इन सदस्यों को साधने के लिए फील्डिंग जमानी शुरू कर दी है. 

कांग्रेस ने साधा निशाना 
वहीं बीजेपी की इस रणनीति को लेकर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी थैले के सहारे कांग्रेस के जीते प्रत्याशियों को खरीदने में जुट गई है. बीजेपी जिला पंचायत चुनाव में भी सियासी खेल खेल रही है. 

बीजेपी का पलटवार 
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि कांग्रेस जब पहले जीत का दावा कर रही थी तो अब आरोप क्यो लगा रही है. कांग्रेस कही है ही नहीं. कांग्रेस खुद खरीदने में जुटी है इसलिए हमने विधायकों और जिला भाजपा को जिम्मेदारी सौंप दी है. सभी जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष भाजपा के बन रहे है. 

ये भी पढ़ेंः टीकमगढ़ में BJP विधायक और कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बीच झड़प, इस वजह से हुआ विवाद

WATCH LIVE TV

Trending news