MP Property Prices: मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने वाले हैं, जिससे भोपाल इंदौर समेत कई शहरों में लोकेशंस महंगी होने वाली हैं.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में कल से प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने वाले हैं, क्योंकि एमपी सरकार ने रेवेन्यू ओरिएंटेड ड्राइव में राज्य की उन जमीन, इमारतों और लोकेशंस के दामों को बढ़ाने का फैसला किया है, जहां पर अभी सबसे ज्यादा रजिस्ट्रियां हो रही हैं. इन सभी जगहों पर प्रॉपर्टी के दाम बढ़ जाएंगे. हालांकि इन जगहों की पहचान कलेक्टर की तरफ से जिले में होगी. पांच नवंबर तक सभी जिलों में इसके प्रस्ताव आ जाएंगे. बता दें कि इस फैसले के बाद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ोत्तरी होना तय है.
महंगे दामों पर रजिस्ट्री होगी
दरअसल, प्रदेशभर में ढाई हजार से ज्यादा लोकेशंस पर प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है, राज्य में एक साल के अंदर ही दूसरी बार दाम बढ़ गए हैं. सरकार की तरफ से की गई बढ़ोत्तरी का सीधा असर आम जनता पर होगा, ऐसे में अब जमीन खरीदी के बाद उनकी रजिस्ट्री कराना और महंगा हो जाएगा. हालांकि सरकार के इस फैसले से राज्य का राजस्व जरूर बढ़ जाएगा. बता दें कि हर साल वित्तीय वर्ष के मुताबिक 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच वाणिज्यिक कर विभाग के तहत आने वाले पंजीयन और मुद्रांक विभाग में कलेक्टर गाइडलाइन मंजूर होती है, इसी में जिले की अलग-अलग जमीन और लोकेशंस की कीमतें दर्ज होती हैं. बाद में जब जमीनों की बिक्री होती है तो उसकी रजिस्ट्री इसी हिसाब से होती है.
ये भी पढ़ेंः मोहन कैबिनेट में आज किसानों को बोनस सहित मिल सकते हैं कई तोहफे
इंदौर भोपाल समेत बड़े शहरों में महंगी होंगी लोकेशन
अगर आप भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत किसी भी बड़े शहर में शानदार लोकेशंस पर जमीन खरीदना चाहते हैं तो यहां पर प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ोत्तरी होना तय है. अकेले भोपाल में 3883 लोकेशंस में 243 ऐसी जगहें हैं जहां पर हाल फिलहाल में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रियां हुई हैं. ऐसे में यहां दाम बढ़ना तय हैं. इसी तरह इंदौर में भी 469 लोकेशंश पर 0 से लेकर 31 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर और उज्जैन समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में दामों में बढ़ोत्तरी होना तय है.
वहीं 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में उज्जैन शहर में भी 70 से ज्यादा ऐसी लोकेशंस है, जहां पर अधिक कीमतों में जमीन की खरीदी हो रही है, ऐसे में सरकार की तरफ से यहां भी दामों में बढ़ोत्तरी होना तय है. अकेले उज्जैन जिले में ऐसे आंकड़ों की कीमत 300 से ज्यादा हैं, जहां प्रॉपर्टी के दाम बढ़ेंगे. क्योंकि सिंहस्थ के चलते यहां तेजी से जमीनों की खरीदी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः विजयपुर उपचुनाव में मोर्चा संभालेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस के लिए अहम है उनका यह दौरा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!