Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2648503
photoDetails1mpcg

MP का शाही ठिकाना है ये 126 साल पुराना महल, रेनोवेट कर बन गया 7 स्टार होटल

Sadar Manzil Bhopal: भोपाल की ये 126 साल पुराना सदर मंजिल महल एमपी का शाही ठिकाना है. 2017 में महल के रिनोवेशन के बाद उसे 7 स्टार होटल में बदल दिया गया है, जहां 24-25 को भोपाल में होने वाले GIS समिट में आए कई  VIP मेहमान यहां ठहरेंगे. जानें होटल के इतिहास और दी गई सुविधाओं के बारे में.

 

नवाबों ने बनाई इमारत

1/7
नवाबों ने बनाई इमारत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अंग्रेजों के जमाने में नवाबों द्वारा बनाई गई एक इमारत स्थित है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. इसकी खूबसूरती आपको ऐसा एहसास दिलाएगी मानो आप सपना देख रहे हो.

 

नवाब शाहजहां बेगम

2/7
नवाब शाहजहां बेगम

126 साल पुराने इस महल की कहानी आज भी चर्चाओं में रहती है. दरअसल, इस महल को 1898 में नवाब शाहजहां बेगम ने बनवाया था, जिसमें इंडो वेस्टर्न और यूरोपियन आर्ट की सुंदरता दिखती है.

 

दीवान-ए-खास से मिलती है डिजाइन

3/7
दीवान-ए-खास से मिलती है डिजाइन

बताते हैं कि महल की डिजाइन दिल्ली के लाल किले के दीवान-ए-खास से मिलती है. जिस समय यह महल बनकर तैयार हुआ था. उस वक्त नवाबी दौर में यहां दरबार हॉल हुआ करता था.

 

महल का रिनोवेशन

4/7
महल का रिनोवेशन

2017 में इस महल का रिनोवेशन का काम शुरू किया गया था. नवाबी दौर में, लगता यहां जनता का दरबार, और नगर निगम के इस कार्यालय की रूप रेखा बदल कर इसे अब हेरिटेज लग्जरियस होटल में तब्दील कर दिया गया है.

 

महल की सुंदरता

5/7
महल की सुंदरता

महल के रिनोवेशन के बाद इस महल की सुंदरता में चार चांद लग गया है. महल का हेरिटेज लुक और नवाबी शान-ओ-शौकत अभी भी बरकरार है. आपको बता दें कि रिनोवेशन के लिए इतिहास के एक्सपर्ट्स की विशेष मदद ली गई थी.

 

महल की सुविधाएं

6/7
महल की सुविधाएं

सुविधाओं की बात करें तो महल के पुराने हॉल में पार्टिशन कर लग्जरी रूम्स बनाए गए हैं, इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया है, क्वीन सुइट और प्रेसिडेंशियल सुइट के अलावा यहां अलग अलग रूम तैयार किए गए हैं,  डिजिटल लाइब्रेरी के अलावा स्वीमिंग पूल मौजूद है, 7 स्टार होटल की तरह इस महल में तमाम आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

 

GIS समिट और महल का उद्घाटन

7/7
GIS समिट और महल का उद्घाटन

7 स्टार होटल में तब्दील हुए इस ऐतिहासिक महल का उद्घाटन 24 फरवरी को किया जाएगा. 24-25 फरवरी को होने वाले GIS समिट के लिए एमपी आए मेहमानों के रुकने की व्यवस्था भी यही की गई है. आपको बता दें कि सदर मंजिल में पहली बार देश के 20 बड़े उद्योगपति ठहरेंगे.