Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1860053
photoDetails1mpcg

MP Election: सुरजेवाला ने 'महाकाल लोक' को लेकर साधा बीजेपी पर निशाना, यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (MP Election 2023) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Chunav) में होने वाले विधानसभा को लेकर सियासी बाजार सज गया है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियां जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने महाकाल लोक में भेजे गए गमले चोरी को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. इसके बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

 

1/8

सूरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले “महाकाल लोक” में भयंकर घोटाला किया, अब महाकाल भेजे 70 ट्रक गमले ही “ग़ायब” हो गए. शिवराज जी, भ्रष्टाचार की कितनी भेंट चढ़ेगा मध्यप्रदेश, महाकाल लोक के गेट व मूर्तियों में घोटाला. 

 

2/8

उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स की भी इसपे प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. इसमें कुछ ने भाजपा का पक्ष में कमेंट किया तो कुछ ने कांग्रेस के, देखिए यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया में क्या लिखा. 

 

3/8

एक कमेंट में लिखा गया था कि मंदिर ही छोड़ दो, पहले महाकाल मंदिर में घटिया गुणवत्ता की मूर्ति लगाकर घोटाला किया, अब गमले चोरी हो गए है या गायब कर दिए है.

4/8

एक ने भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा कि मामा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेत माफिया है.

 

5/8

एक कमेंट में लिखा था कि आ रही है कांग्रेस,आ रही है जबाबदेह सरकार.

 

 

6/8

एक कमेंट में लिखा गया था कि सुरजेवाला जी, आप मणिशंकर अय्यर की कमी नहीं खलने दे रहे. ऐसे ही ऊल-जलूल वक्तव्य के कारण मणिशंकर लूप लाइन है.

 

7/8

एक यूजर्स ने लिखा था कि पहली बात धार्मिक बनने का ढोंग मत करो, तुम्हारी पार्टी सनातन के ख़िलाफ़ है, दूसरी बात यह कौन सा अख़बार उठा के चिपका दिया.

8/8

एक कमेंट में लिखा गया था कि तुम झूठ को सच लिख दो अखबार तुम्हारा है.