Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2658423
photoDetails1mpcg

MP के किसानों को आज मिलेगी सौगात, PM मोदी जारी करेंगे 19वीं किस्त, खाते में आएंगे इतने पैसे

PM Kisan 19th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सोमवार को 19वीं किस्त जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में किस्त जारी करेंगे. डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर(डीबीटी) योजना के तहत एमपी समेत देश के 9.8 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में करीब 22,000 करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे.

1/7

आज किसानों के लिए खुशी का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर आएंगे, जहां वे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे.

खाते में आएंगे 2 हजार रुपये

2/7
खाते में आएंगे 2 हजार रुपये

पात्र किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये की किस्त भेजी जाएगी. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में DBT यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए भेजा जाएगा.

3/7

बता दें कि पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी. उस वक्त 9.4 करोड़ किसानों को करीब 20,000 करोड़ रुपये मिले थे.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

4/7
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. यह रकम हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. हर किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं.

केवाईसी जरुरी

5/7
केवाईसी जरुरी

पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए केवाईसी जरूरी है. अगर आपका केवाईसी नहीं हुआ है तो पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से किसान घर बैठे यह काम कर सकते हैं.

कैसे करें केवाईसी

6/7
कैसे करें केवाईसी

KYC के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको Farmer Corner लिखा हुआ दिखेगा. यहां आपको e-KY दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा. ऐसा करते ही पीएम किसान अकाउंट से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. जैसे ही आप इस OTP को तय जगह पर भरेंगे, आपकी KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

7/7

अगर आपको किस्त का पैसा नहीं मिलता है तो सरकार ने शिकायत के लिए कई विकल्प दिए हैं. सबसे पहले आप pmkisan-ict@gov.in पर अपनी समस्या लिखकर शिकायत कर सकते हैं. अगर आपको इससे ज़्यादा जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.