mp news: मोहन सरकार की "मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना" एमपी की बेटियों के लिए बड़ी अच्छी योजना है. मोहन सरकार अक्सर महिलाओं के हित में कोई न कोई योजना लाती रहती है जिससे कि प्रदेश की बेटियां सश्क्त और उन्हें लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत प्रदेश की बेटियों के माता-पिता को हर महीने कुछ रूपये पेंशन के तौर पर दिया जाएंगे जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके. इस योजना में आवेदन करने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
मोहन सरकार बेटियों के लिए कई योजनाएं ले कर आती है और उन्ही योजनाओं में से एक "मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना" है. इस योजना से प्रदेश की बेटियों के माता- पिता को लाभ मिल सकेगा.
इस योजना के माध्यम से प्रदेश की बेटियों के माता -पिता को आर्थिक मदद के तौर में हर महीने 600 रूपये मोहन सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. मोहन सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की समय-समय पर चर्चा होती रहती है और नेशनल लेवल पर भी इन योजनाओं की सराहना की जाती है.
इस योजना का उद्देश्य, बेटी की शादी के बाद अकेले रहने वाले माता-पिता को आर्थिक मदद और उन्हें किसी पर निर्भर न रहना पड़े है. इस योजना से आर्थिक तंगी से जूझ रहे माता पिता को लाभ मिलेगा.
इस योजना में आवेदन करने के लिए यह जरूर निश्चित करें कि आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी हो और आपके माता पिता में से किसी एक की उम्र कम से कम 60 साल हो.
इसके साथ ही आवेदनकर्ता जोड़े की संतान के रूप में केवल बेटी ही होनी चाहिए और वो बेटी आयकर दाता नहीं होनी चाहिए यानी इनकम टैक्स न भरती हो
आप इस योजना के लिए आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जरूरी दस्तावेज जैसे आधार नंबर मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र को जमा कर आप इस योजना का लाभ ले सकती हैं.
जमा किए गए दस्तावेजों को जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, वार्ड कार्यालय जांच करेंगे. सही दस्तावेज पाए जाने पर ही आपके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़