Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2639702
photoDetails1mpcg

MP में इस हफ्ते से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश तो, कुछ जगहों पर बढ़ सकता है तापमान

MP Weather: मध्य प्रदेश में रविवार से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है और सोमवार से मौसम में खासा बदलाव देखने को मिलेगा. रविवार को शहडोल, राजगढ़, शाजापुर और मंडला में सर्द हवाएं और शीतलहर चलने से ठंड का असर रहा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं की दिशा में हो रहे बदलाव से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि इस सप्ताह कई जिलों में बादल भी छा सकते हैं और बूंदाबांदी भी हो सकती है.

1/7

मध्य प्रदेश में रविवार से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मौसम बदलेगा और तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं की दिशा में हो रहे बदलाव के कारण दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

2/7

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. 12, 13 और 14 फरवरी को बादल छा सकते हैं और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है.

3/7

ठंडी हवाओं के कारण रविवार को प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बाकी शहरों में तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई. शहडोल और मंडला में शीतलहर का असर रहा. 

4/7

मौसम विज्ञानियों के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं की दिशा बदलने लगी है. इसके चलते रविवार से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. 

5/7

बता दें कि फरवरी महीने में प्रदेश में दो जिलों का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. शनिवार-रविवार की रात शहडोल का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री जबकि अशोकनगर का 4.8 डिग्री दर्ज किया गया.

6/7

हालांकि, सोमवार से फिर मौसम बदलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार अब दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

7/7

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ गया है. पिछले पांच दिनों से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है.