Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2648586
photoDetails1mpcg

महेश्वरी और चंदेरी साड़ियों में क्या है अंतर? जानिए महिलाओं की क्यों फवरेट है MP की साड़ियां

MP Chanderi and Maheshwari Sarees:मध्य प्रदेश की फेमस महेश्वरी और चंदेरी साड़ियों के बारे में कौन नहीं जानता है. ये साड़ियां पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में फेमस है, और तो और बड़ी- बड़ी एक्ट्रेस को भी इन साड़ियों में देखा गया है. महेश्वरी हो या चंदेरी दोनों ही साड़ियां एमपी की शान कहलाती है. अगर आपको भी है साड़ियों का शौक तो, एक बार जरूर इन साड़ियों को ट्राई कर के देखें, कॉम्प्लीमेंट के साथ आपके लुक को भी करेगा इनहैंस. 

 

महेश्वरी और चंदेरी साड़ियां

1/6
महेश्वरी और चंदेरी साड़ियां

मध्य प्रदेश की शान कहलाने वाली महेश्वरी और चंदेरी साड़ियों की बात ही अलग है. इन साड़ियों को पहनते ही ना सिर्फ आपका लुक इनहैंस होगा. बल्कि हर तरफ से लोगों के कॉम्प्लीमेंट की बौछार भी होगी.

 

महेश्वरी सिल्क साड़ी

2/6
महेश्वरी सिल्क साड़ी

दोनों महेश्वरी और चंदेरी साड़ियों की  भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनकी खूब मांग है. साड़ियों का बिज़नेस करने वाले लोग बताते हैं कि महेश्वरी साड़ियों को बनाने के लिए फैब्रिक माहेश्वर से आता है और फिर महेश्वरी सिल्क साड़ी बनाई जाती है.

 

महेश्वरी साड़ी प्रिंट

3/6
महेश्वरी साड़ी प्रिंट

साड़ी के जानकार बताते हैं कि महेश्वरी साड़ी पर प्रिंट करने और हैंड एम्ब्रायडरी करवाने के लिए स्पेशल तरीके से बुनाई करनी पड़ती है क्योंकि महेश्वरी फैब्रिक बहुत ही महीन धागे से बना हुआ होता है. महीन धागे की वजह से महेश्वरी हैंडलूम कपड़ा बहुत पतला भी होता है. 

 

महेश्वरी साड़ी की डिजाइन

4/6
महेश्वरी साड़ी की डिजाइन

महेश्वरी साड़ियों में आपको ज्यादातर चमेली और हंस की सुंदर डिजाइन नजर आएगी. मार्कट में गहरे भूरे और अंगूरी हरे कलर की महेश्वरी साड़ियों की ज्यादा डिमांड है.  रिवर्सिबल जरी बॉर्डर और पांच धारियों वाला पल्लू महेश्वरी साड़ियों को बाकी साड़ियों से अलग पहचान दिलाती है. 

 

चंदेरी शिल्क साड़ी

5/6
चंदेरी शिल्क साड़ी

चंदेरी शिल्क की बात करें तो इसमें आपको कई तरह के कलर और पैटर्न्स मिल जाएंगे जिनमें  मेहंदी डिजाइन, चटाई, नलफर्मा, डंडीदार, जंगला डिजाइन वाली साड़ियां और कपड़े सबसे ज्यादा फेमस होते हैं.

 

चंदेरी साड़ी की डिजाइन

6/6
चंदेरी साड़ी की डिजाइन

चंदेरी में तीन तरह की फैब्रिक्स की ज्यादातर मार्केट में डिमांड रहती है इनमें प्योर सिल्क, चंदेरी काटन और सिल्क काटन शामिल है. आजकल मार्केट में पेस्टल कलर की चंदेरी साड़ियों की ज्यादा डिमांड है इन डिमांड को पूरा करते हुए आपको फूल, पक्षी और फल को सुंदर डिजाइन में साड़ियां मिल जाएंगी.