मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक वृद्ध महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्रधानमंत्री को अपना बेटा कह रही हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो वोट तो पीएम मोदी को ही देगी.
Trending Photos
Rajgarh old woman: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रहने वाली 100 साल की वृद्ध महिला मांगीबाई इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उनका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न सिर्फ तारीफ करती हैं, बल्कि उन्हें अपना बेटा भी मान रही है. इसके अलावा वो अपनी वोट भी पीएम मोदी को देने का कह रही हैं.
बता दें कि वृद्ध महिला की उम्र 100 साल से ज्यादा हैं, लेकिन वो पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी बेताब हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जून को केंद्र में भाजपा के 9 साल पूरे होने के मौके पर विकास योजना के पत्रक वितरण करने कुछ बीजेपी नेता ग्राम हरिपुरा जागीर महिला के घर पत्रक देने पहुंचे थे. उसी दौरान महिला ने कहा था कि मोदी का पत्रक हो तो ही देना. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
"कोई कुछ भी कहे, वोट तो मोदी जी को ही दूँगी"
राजगढ़ की लगभग 90 वर्षीय मांगीबाई तंवर जी का प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति स्नेह और विश्वास देखिए... pic.twitter.com/5nc3Qfqwoh
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 23, 2023
मोदी ने ही दिया सबकुछ
बुजुर्ग महिला का कहना है कि मोदी मेरा बेटा हैं. उसने हमें चावल-गेहूं-खाद बीज दिया. वो हमारा इलाज करा रहा है, फसल खराब होने पर मुआवजा देता है, रहने के लिए घर दिया है. मुझे विधवा पेंशन दे रहा है. जिससे मेरी रकम बन गई है. वो मेरा बेटा, मेरा भगवान है. मैंने उन्हें टीवी पर देखा है. मैं मोदी से मिलना चाहता हूं.
जमीन भी पीएम को दूंगी
बुजुर्ग महिला का कहना है कि वो 100 साल की है. मेरे कुल 14 बेटा-बेटी है. मैं उन सभी से कहूंगी कि अपने प्रिय मोदी को ही वोट दिलाउंगी. मैंने अपने घर में मोदी का फोटो लगाया है. रोज-सुबह उठते ही उसको देखती हूं. क्योंकि वो ही हमें पाल-पोस रहा है.