Secretary Strike: 5 अप्रैल को सहायक सचिव संगठन की CM शिवराज से मुलाकात,क्या वेतनमान होगा 30 हजार?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1637923

Secretary Strike: 5 अप्रैल को सहायक सचिव संगठन की CM शिवराज से मुलाकात,क्या वेतनमान होगा 30 हजार?

प्रदेश में पंचायत रोजगार सहायक व सहायक सचिव अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से हड़ताल पर हैं. अब देखते हैं चुनावी साल में सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद इस संगठन की मांग क्या पूरी होंगी?

Secretary Strike

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: पिछले दिनों कई जिलों में पंचायत सहायक सचिव और रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर रहे और अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. आज रतलाम जिले में पंचायत रोजगार सहायक और सहायक सचिव का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर सहायक सचिव दंडवत प्रमाण करते हुए प्राचीन कालिका मंदिर तक पहुंचे और यहां मां कालिका माता से प्राथना की है कि 5 अप्रैल को संगठन भोपाल सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने जा रहा है. मां आशीर्वाद दें कि मुख्यमंत्री संगठन से मिलकर उनकी बातें सुनें. 

मां कालिका को दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर पहुंचे
इसके लिए सोमवार को रोजगार सहायक और सहायक सचिव सड़क पर दंडवत प्रणाम करते हुए मां कालिका मंदिर पहुंचे. जहां सभी पंचायत रोजगार सहायकों और सहायक सचिवों ने मां कालिका माता के दरबार में सामूहिक दंडवत प्रणाम किया.

MP Politics: बुंदेलखंड में BJP का मास्टर प्लान! अयोध्या की तरह संत रविदास मंदिर का निर्माण, अंबेडकर महाकुंभ से साधेंगे दलित वोट

 

क्या सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद पूरी होंगी मांगें?
अब देखना होगा कि चुनावी साल में सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद संगठन की जो मांगें हैं. वह पूरी होती हैं कि नहीं.गौरतलब कुछ दिन पहले पंचायत मंत्री ने कहा था कि पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों को जल्द मिलेगा 7वां वेतनमान. साथ ही ग्राम रोजगार सहायकों को नियमित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है.

ये हैं प्रमुख मांगें 
बता दें कि राज्य में पंचायत रोजगार सहायक व सहायक सचिव अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से हड़ताल पर हैं. इनकी मांग है कि इन्हें नियमित किया जाए और वेतनमान कम से कम 30 हजार किया जाए. इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान करने की भी मांग प्रमुख है. प्रदेश भर में इन मांगों को लेकर अलग-अलग तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं

Trending news